Kanpur News: कानपुर में महिला ने पड़ोसन के साथ जमकर की गाली-गलौज, एक दिन पहले ही हुआ था समझौता
Kanpur Viral Video: यूपी के कानपुर से दो महिलाओं के बीच गाली गलौज का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला अपने पड़ोसी महिला को जमकर गालियां दे रही है.
![Kanpur News: कानपुर में महिला ने पड़ोसन के साथ जमकर की गाली-गलौज, एक दिन पहले ही हुआ था समझौता Kanpur Woman abused police arrested after video went viral in UP ANN Kanpur News: कानपुर में महिला ने पड़ोसन के साथ जमकर की गाली-गलौज, एक दिन पहले ही हुआ था समझौता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/8b9484166f42d8a9e37de62db092963d1661182019395208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: देश में इन दिनों गाली गलौज करने वाले कहीं भी मिल जा रहे हैं. कभी गालीबाज नेता गाली देते दिखाई देते हैं तो कभी एक महिला गॉर्ड को गाली देते नजर आती है. ऐसे में यूपी के कानपुर (Kanpur) से दो महिलाओं के बीच गाली गलौज का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला अपने पड़ोसी महिला को जमकर गालियां दे रही है. गाली देती इस महिला का किसी ने वीडियो बना लिया. इस वीडियो का ट्वीट कानपुर पुलिस को भी किया गया. कानपुर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. जांच के बाद आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. दोनों महिला में एक दिन पहले ही समझौता हुआ था लेकिन अब वीडियो वायरल होने के बाद वो पुलिस के घेरे में आ गई.
इससे पहले नोएडा में हुई थी घटना
इससे पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्ड से गाली गलौच करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम भव्या रॉय है और वह पेशे से वकील है. हालांकि महिला हिरासत में लिए जाने के बाद मुस्कुराती नजर आई और उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया. इतना ही नहीं गालीबाज महिला को हिरासत में लेने आई पुलिस ने वीआईपी ट्रीटमेंट दिया और उन्हीं की गाड़ी में साथ दिखी. दूसरी ओर एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने भव्या रॉय को गिरफ्तार करने की पुष्टि की. पुलिस ने महिला के खिलाफ IPC की धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले पर सोसाइटी के लोगों ने कहा कि हमें तो डर लग रहा है. इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है. हमारे साथ बदतमीजी करेगी तो हम क्या करेंगे.
वहीं इस घटनाक्रम में पीड़ित गार्ड ने कहा "महिला ने गाड़ी का शीशा उतारकर गाली गलौच शुरू कर दी लेकिन मैंने कहा कि मैम गेट खोल दिया है. आप गाली मत दीजिए. लेकिन वह नीचे उतरी और उसके बाद मेरे साथ बदतमीजी की गई. गार्ड ने दावा किया कि आरोपी महिला पहले भी ऐसी हरकत कर चुकी है."
Punjab में अपने पिता मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर रुका था अब्बास, पुलिस को मिली ये लोकेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)