UP News: हाथ में तख्ती और गोद में दिव्यांग बच्चे के साथ धरने पर बैठी महिला, CM योगी से इंसाफ की गुहार
Kanpur News: पीड़िता का आरोप है कि मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है. आये दिन घर में घुसकर धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने बताया कि सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ली गई है,
UP News: कानपुर में महिला दिव्यांग बच्चे के साथ धरने पर बैठ गई. तख्ती के साथ महिला का धूप में धरना देना चर्चा का विषय बन गया. धरने पर बैठी महिला ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए. तख्ती के जरिए महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई. तख्ती में बेघर नहीं करने की अपील की गई थी. धरना पर बैठी कंचन शुक्ला नजीराबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर की रहने वाली है. उसने बताया कि पति की मौत के बाद मकान को सास और ननद ने मिलकर रविंद्र सिंह भाटिया से बेच दिया.
हाथ में तख्ती और गोदी में दिव्यांग बच्चा
जानकारी होने के बाद फरवरी में मुकदमा दाखिल किया. उसने बताया कि मकान खरीदनेवाले रविंद्र सिंह भाटिया ने पुलिस से साठगांठ कर फर्जी मामला दर्ज करा दिया. पीड़िता का आरोप है कि मकान खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है. आये दिन घर में घुसकर धमकी दी जा रही है. पीड़िता ने बताया कि सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ली गई है. तख्ती के साथ धरना देने का मकसद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक आवाज पहुंचाना है.
महिला का हक की लड़ाई के लिए धरना
पुलिस से गुहार लगाने के बावजदू सुनवाई नहीं हो रही है. कंचन शुक्ला ने घर से बेघर नहीं करने की अपील की. उसने कहा कि मुझे और मेरे बच्चों का कोई सहारा नहीं है. घर से बेघर होने के बाद सड़क पर आना पड़ेगा. एडीसीपी आरती सिंह ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति का मामला है. मकान महिला के ससुर का था. ससुर की मौत के बाद सास ने दूसरे व्यक्ति से बेच दिया. खरीददार अब मकान पर कब्जा चाहता है. महिला को समझाया गया है कि कोर्ट से इंसाफ की गुहार लगाए.