Kanpur Crime News: कानपुर (Kanpur) के कल्याणपुर इलाके में स्थित CHC अस्पताल में एक महिला नवजात बच्ची को चोरी कर के भाग निकली. इसके बाद अस्पताल में हंगामा मच गया. इस मामले में परिवार ने बताया कि बच्चा चोरी की नीयत से आई महिला ने पहले तो अस्पताल में भर्ती महिला के परिवार से जान-पहचान बढ़ाई. इसके बाद बच्ची को खिलाने के बहाने गोद में लिया और भाग गई. घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे की है.
महिला के वापस न आने पर परिजनों ने कल्याणपुर थाने में बच्ची चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई. बच्चा चोरी की ये घटना CHC अस्पताल के CCTV कैमरे कैद हो गई. इसके बाद देहात पुलिस पुलिस की दो टीमें महिला की पहचान और नवजात बच्ची की तलाश में लग गई. आखिरकार पुलिस ने महिला चोर को पकड़ लिया. साथ ही उससे बच्ची को भी बरामद कर लिया.
महिला अस्पताल से हुई फरार
कानपुर नगर में हुई घटना के बाद आलाधिकारियों ने आस पास के जिलों में पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद कानपुर देहात की राजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामारकर महिला को बच्ची समेत गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरे मामले में बच्ची की मां सुषमा देवी ने बताया कि उन्होंने इस महिला को अपना बच्चा खिलाने के लिए दिया था. लेकिन मौका पाकर यह महिला अस्पताल से फरार हो गई. अब पुलिस की मदद से मुझे अपना बच्चा वापस मिल गया है. मैं बहुत ज्यादा खुश हूं.
24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया केस का खुलासा
वहीं कानपुर नगर और देहात पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए 24 घंटे के भीतर इस इस बच्चा चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. सुत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार महिला कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. इस महिला की 13 साल पहले शादी हुई थी. महिला को एक भी संतान नहीं थी. इस महिला ने कानपुर के कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी से बच्चा गोद लेने की बात कही थी. इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली महिला ने उसे 5000 रुपये में बच्चा देने की बात कही थी.
वहीं दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कल्याणपुर और कानपुर देहात पुलिस ने एक साथ मिलकर ये ऑपरेशन किया और मासूम बच्ची को आरोपी महिला के पास से बरामद कर लिया. फिलहाल बच्ची परिजनों को सुपुर्द कर दी गई है. वहीं बच्ची की मां के निवेदन पर कानपुर देहात पुलिस ने उसका नामकरण भी कर दिया. पुलिस वालों ने बच्ची का नाम "द्विजम" रखा. बता दें दूसरे जन्म को द्विजम कहते हैं.