Kanpur News: विकास की रफ्तार कानपुर में देखी जा सकती है. हर कदम एक नए प्रॉजेक्ट को लेकर कानपुर विकास की राह पर तेजी से बढ़ता जा रहा है. मेट्रो पॉलिटिन सीटी में शुमार कानपुर महानगर अब डेवलपमेंट का मैनचेस्टर बनता जा रहा है. कानपुर विकास प्राधिकरण इस विकास को नए-नए आयाम देने का खाका तैयार करता दिख रहा है. बहुत जल्द भविष्य में कानपुर में एक ऐसी टाउनशिप को बनाया जाएगा जिसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी.


एक ही टाउनशिप में हर वो चीज मौजूद होगी जिसे हमने सोचा अभी नहीं होगा. केडीए सबसे बड़े प्रोजेक्ट को लेकर धरातल पर उतर चुका है और इस नई योजना को लेकर काम करता दिख रहा है. कानपुर के चकेरी स्थित एयरपोर्ट को तो शायद आप जानते ही होंगे लेकिन हवाई सुविधाओं के साथ अब आप हवाई अड्डे के पास ही एक बड़ी डाउनशिप ऐरो सिटी को भी जल्द बनते देखेंगे. 


जिस जमीन पर इस टाउनशिप को बनाने की योजना तैयार की जा रही है, उसका नक्शा देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य की ये योजना किसी जन्नत से कम नहीं होगी. चकेरी में केडीए की स्वयं की जमीन पर इसे तैयार किया जाएगा. इसके लिए 1257.43 एकड़ जमीन जरूरत थी जिसे केडीए ने अपनी ही भूमि पर बनाने का निर्णय लिया है.


दिवाली से पहले यूपी के इन छात्रों को CM योगी का तोहफा, मुख्यमंत्री ने जारी किए 5.86 करोड़ रुपये


ये होंगी सुविधाएं
इसके चलते इस योजना में विश्व स्तरीय सुविधा की व्यवस्था किए जाने का खाका तैयार किया गया है. इस टाउनशिप में कई बड़े होटल्स, रिजॉल्ट, शॉपिंग मॉल, सर्विस इंड्रस्ट्रीज के साथ हाईराइज आवासीय योजना में व्यवस्था कराई जाएगी. इसके साथ इस टाउनशिप में 5000 लोगों की क्षमता का अंतराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भी तैयार किया जाएगा.


वहीं केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इस भूमि का निरीक्षण किया गया है. इस योजना को लेकर नक्शा भी तैयार किया गया है. वहीं इस योजना को जल्द ही प्रारंभ करने की बात की गई है और इस योजना से कानपुर शहर को एक नया आयाम मिलेगा. इसके साथ ही रोजगार के अवसर और शहर में लोगों को बाहर से भी कई निवेशक और लोग भी मिलेंगे. इसका शुभारंभ दीपावली से किया जाएगा.