Kayakalp Yojana: योगी सरकार ने शुरू की कायाकल्प योजना, कान्वेंट की तरह चमकेंगे सरकारी स्कूल
UP Government Schools: योगी सरकार (Yogi government) ने कायाकल्प योजना (Kayakalp Yojana) की शुरुआत की है. अब कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के 1933 सरकारी स्कूल कान्वेंट की तरह चमकेंगे.
UP Government Kayakalp Yojana: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सरकारी प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की तस्वीर और स्थिति बदलने की बड़े पैमाने पर कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर के योगी सरकार (Yogi government) ने कायाकल्प योजना (Kayakalp Yojana) की शुरुआत की है. इसी के चलते अब कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के 1933 सरकारी स्कूल कान्वेंट की तरह चमकेंगे. अब सरकारी प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों को कान्वेंट की तरह तैयार किया जाएगा. 1933 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां भी शुरू की दी हैं. बेसिक शिक्षा अधिकारी (Basic Education Officer) ने स्वयं सरकारी स्कूलों (Government Schools) के कायाकल्प योजना के क्रियान्वयन के कार्यों की निगरानी कर शुरू की है. वहीं, सरकार के इस फैसले और प्रशासन के कदम से लोगों में खुशी देखने को मिल रही है. लोग जमकर सरकार और प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोगों ने उम्मीद जताई है कि सरकार की इस पहल से बच्चों के अच्छी शिक्षा (Education) मिलेगी.
बच्चे मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करें
ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत कानपुर देहात के 1933 परिषदीय विद्यालयों का सुन्दरीकरण कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर किया जाएगा. जिसके तहत स्कूलों में विद्यालय में रंग रोगन, टाइल्स, शौचालय, दिव्यांग रैम्प, रनिंग वॉटर, ब्लैक बोर्ड, बाउण्ड्रीवाल और पौधरोपण का कार्य कराने की योजना तैयार की गई है. दरअसल, योगी सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत संवारने का काम शुरू कराया है. इस योजना के तहत योगी सरकार ने कान्वेंट की तरह रंग रोगन कराकर विद्यालय को आकर्षक बनाने की कवायद शुरू की है, ताकि बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह दिखे और स्कूल जाकर शिक्षा ग्रहण करने का काम बच्चे मन लगाकर करें.
पंचायत चुनाव के चलते रुक गया था काम
पंचायत चुनाव के चलते कायाकल्प योजना का काम रुक गया था लेकिन अब प्रधानों के शपथ लेने और कार्यभार संभालने के बाद फिर से स्कूलों के कायाकल्प का काम तेजी से शुरू करने की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं. इसी के चलते कानपुर देहात के बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों का कायाकल्प करने और कान्वेंट की तरह तैयार करने के लिए कामों को बिन्दुवार तैयार किया है. जिसको लेकर बेसिक शिक्षा विभाग ने इन कामों की सूची पंचायती राज विभाग को सौंप दी है. जिसमें विद्यालयों के खराब हैंडपंपों को सही कराने और रैप बनवाने के साथ विद्यालय में पुताई कराकर आकर्षक पेंटिंग बनवाने का काम किया जाएगा. वाल पेंटिंग में महापुरुषों के चित्र बनवाए जाने की योजना भी तैयार की गई है, साथ ही स्कूलों की बाउंड्रीवाल तैयार कर पौधरोपण का कार्य भी कराया जाएगा. इस प्रकार के कार्यों को कराकर सरकारी स्कूलों को कॉन्वेंट की तरह तैयार किया जाएगा.
जल्द पूरा होगा काम
जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत राज्य वित्त की 50 प्रतिशत धनराशि का प्रयोग ग्राम पंचायत के सरकारी विद्यालयों, पंचायत भवनों, एएनएम सेंटरों के सुन्दरीकरण में प्रयोग की जानी है. जिसके तहत स्कूलों को चमकाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. करीब 18 पैरामीटर पर ये कार्य किया जाएगा. साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की सबसे अहम योजना मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा तालिका और प्रेरणा सूची की रंगाई पुताई कायाकल्प योजना के तहत की जा रही है, जल्द ही 100 प्रतिशत कार्य पूरा करा दिया जाएगा.
उत्साहित हैं अभिभावक
वहीं सरकार के इस फैसले के बाद और प्रशासन की कार्यशैली से अभिभावक और बच्चों में खुशी देखने को मिल रही है. हर तरफ सरकार के इस कदम की जमकर तारीफ की जा रही है. बच्चों के अच्छे माहौल में बेहतरीन शिक्षा मिलने की आशा भी जाहिर कर रहे है. वहीं, बच्चों के सरकारी स्कूल जाने की ललक बढ़ने और शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य होने की आशा भी व्यक्त की जा रही है. कायाकल्प हो रहे सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा जिसको लेकर भी अभिभावक काफी उत्साहित हैं.
बदलेंगे सरकारी स्कूल
वहीं, गरीबी के आलम में अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा ना दिला पाने का मलाल रखने वाले गरीब अभिवावकों के चेहरे में भी खुशी देखने की मिल रही है. इतना ही नहीं अब कान्वेंट की तरह सरकारी स्कूलों में बच्चों को शिक्षा मिलने में पैसे का मामला ना होने की बात भी उनकी जुबां पर है. वहीं, बच्चों में भी खुशी देखने को मिली.
ये भी पढ़ें: