Kanpur News: घरेलू कलह के चलते होने वाले पारिवारिक विवादों ने न जाने कितने घर बर्बाद कर दिए हैं और न जाने कितने परिवार इस कलह के चलते कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन घरेलू कलह के चलते कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया. एक शादीशुदा युवक पत्नी के साथ झगड़ा करने के बाद आत्महत्या के इरादे से क्षेत्र की 33 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया. जिसके बाद क्षेत्र में देखने वालो की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई.
दरअसल कानपुर के नौबस्ता इलाके के हंसपुरम मोहल्ले के रहने वाले सहदेव जो कि मध्य प्रदेश का रहने वाला है और कुछ साल पहले ही उसकी शादी पूजा नाम की लड़की से हुई थी. सहदेव और पूजा से एक बच्चा भी है. पिछले कुछ समय से सहदेव और पूजा के बीच आपसी कहासुनी चल रही थी और गुस्से में पूजा अपने घर कानपुर आ गई थी. जिसके बाद सहदेव ने कानपुर आकर पूजा से फिर से बात की. फिर से झगड़ा होने पर सहदेव ने पास के हाईवोल्टेज लेन के टावर पर चढ़ गया.
गुस्से में आकर टावर पर चढ़ा सहदेव
सहदेव पूजा से मिलने और उसे वापस घर ले जाने के लिए कानपुर आया. जहां दोनो के बीच फिर से बात बढ़ गई. जिसके बाद पूजा और सहदेव के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में सहदेव घर से बाहर निकल कर पास के ही एक बिजली वोल्टेज 33 हजार की लेने के टावर पर गुस्से में चढ़ गया और आत्म हत्या का प्रयास करने की कोशिश करने लगा. कई घंटों तक सहदेव टावर पर चढ़ा रहा और चीख चीख कर अपनी आपबीती बताने लगा वहीं पास में खड़े इलाके के लोगों ने टावर पर चढ़े सहदेव का वीडियो भी बनाया और उसे नीचे उतरने के लिए भी कहा लेकिन युवक ने किसी की भी बात नहीं मानी.
टावर पर चढ़कर आत्महत्या की दी धमकी
सहदेव टावर पर चढ़कर अपनी जान देने की धमकी देता रहा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद टावर पर चढ़े युवक को नीचे आने के लिए तैयार किया. जिसके बाद युवक सहदेव नीचे उतरा और पत्नी के हाथ से अपने बच्चे को गोद में लेकर रोने लगा. वहीं इस घटना एक समय मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने युवक और उसकी पत्नी को समझने का प्रयास भी किया लेकिन घरेलू कलह के चले बेबस युवक हताश और निराश हालत में अपने बच्चे को गले से लगाकर रोता जा रहा था.
ऐसा काम करने पर होगी कार्रवाई
नौबस्ता पुलिस के एसएचओ जगदीश पांडे ने युवक की पत्नी पूजा से भी बात की. दोनों को समझाकर पूजा को उसके साथ जाने के लिए कहा. लेकिन पूजा ने अभी अपने पति सहदेव के साथ जाने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने युवक को सकुशल आत्महत्या करने से रोक लिया और दोनो को थाने लेजाकर समझने का प्रयास कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया की पति पत्नी को समझकर उनके बीच सुलह कराने का प्रयास करके उन्हे घर भेज दिया जाएगा. आगे भविष्य में ऐसा काम करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: यूपी में बे मौसम बारिश से फसलों को हुआ नुकसान, कुशीनगर में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत