पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने लाइव आकर की सुसाइड की कोशिश, फिर पुलिस बनी मसीहा
Kanpur News: कानपुर में एक युवक ने अपनी में लाइव आत्महत्या का प्रयास किया. वीडियो देख रहे दोस्तों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया.
Kanpur Suicide Case: कानपुर में एक शख्स हाइवे पर अपनी कार में बैठकर पहले अपने दोस्तों और करीबियों को लाइव वीडियो किया और फिर किसी चीज से अपनी गर्दन को काट लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स की गर्दन से खून बह रहा है और क्षेत्रीय लोग उसे अस्पताल लेकर जा रहे है. दरअसल कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर एक शख्स ने देर रात अपनी कार को रोका और उसमें बैठकर ही सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो के जरिए खुद अपनी गर्दन काटने का प्रयास किया.
युवक विकास शर्मा वैसे तो कानपुर का रहनेवाला बताया जा रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों से वो देहरादून में रह रहा था. शादी के बाद वो देहरादून में शिफ्ट हो गया था, जिसके बाद से उसके परिवार में कलह शुरू हुई और कलह इस कदर बढ़ी की देहरादून से कानपुर तक का सफर तय कर ये शख्स खुद को खत्म करने हुंच गया. बर्रा थाना क्षेत्र में इस युवक ने कार में बैठकर मोबाइल पर लाइव आकार वीडियो बनाया और कुछ ही देर में उसकी गर्दन से खून की धार निकलने लगी.
लाइव आकर किया आत्महत्या का प्रयास
वीडियो में कनेक्ट करीबियों ने क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने बेहद गंभीरता का परिचय देते हुए सुसाइड कर रहे युवक को ट्रेस कर उसे अपने कब्जे में ले लिए और एंबुलेंस की सहायता से कानपुर के हैलट हॉस्पिटल पहुंचा दिया,जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस ने आत्महत्या कर रहे युवक को बचाया
वहीं इस घटना के बाबत बर्रा थाने के इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि ये घटना देर रात की है और सूचना मिली और वो और उनकी टीम मौके पर पहुंचे. युवक को पकड़ कर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का नाम विकास शर्मा है. उसके पास से उसका आधार कार्ड बरामद हुआ है. युवक काफी परेशान था और नशे की हालत में था.
पारिवारिक कलह से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
युवक ने ये भी बताया कि वो पहले कानपुर में रहा करता था, लेकिन शादी के बाद देहरादून में शिफ्ट हो गया था. परिवार के कुछ दिक्कतें हैं, जिसके चलते उसने इस कदम को उठाया फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है, लेकिन खुद को पर्षणह में देख कोई कैसे मौत के इतने पास जा सकता है. अगर समय रहते वीडियो देख रहे लोग पुलिस को सूचना न देते तो शायद कोई बड़ी अनहोनी हो जाती. इस घटना को जानने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस दोनों ही सकते में हैं.
ये भी पढ़ें: वर्चस्व की जंग को लेकर AMU कैंपस बना अखाड़ा, फायरिंग के बाद छात्रों में जमकर मारपीट