Kanpur News: कानपुर में एक मजाक पूरे परिवार पर भारी पड़ गया. यहां एक 28 वर्षीय कंपाउंडर अमित दुबे ने अपनी पत्नी के गले में फंदा डालकर डराने की कोशिश की थी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और वही फंदा उसके लिए मौत का फंदा बन गया. अमित नशे की हालत में घर आया था और उसकी शराब पीने की आदत पर उसकी पत्नी श्वेता ने आपत्ति जताई थी. कहासुनी के बाद अमित ने पत्नी को डराने के लिए दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और गले में फंदा डाल लिया. हालांकि, उसने संतुलन खो दिया और उसके गले में फंदा कस गया.


श्वेता ने शोर मचाया तो घर के अन्य सदस्य कमरे में पहुंचे और उसे बेहोशी की हालत में नीचे उतारा. अमित को एक स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अमित और श्वेता ने पिछले साल फरवरी में शादी की थी. इंस्पेक्टर कोहना ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अमित शराब का आदी था और अक्सर अपने परिवार के लोगों से झगड़ा करता था. इंस्पेक्टर ने कहा, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.


बिजली की बाड़ छूने से शख्स की मौत
वहीं दूसरी तरफ आवारा पशुओं से बचने के लिए लगाई गई हाई वोल्टेज करंट बाड़ के संपर्क में आने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. राजन के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घटना आगरा जिले के अछनेरा थाना क्षेत्र के साधन गांव की है.


पुलिस ने कहा कि किसान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसने सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया और बाड़ के लिए बिजली का इस्तेमाल किया. किसान सतीश कुमार ने हाल ही में आवारा मवेशियों के कारण फसल के नुकसान के बाद अपने खेत के चारों ओर बाड़ लगा दी थी. कुमार ने बाड़ को अपने खेत के पास लगे ट्रांसफार्मर से जोड़ दिया था और वह रात में बिजली की आपूर्ति चालू कर देता था. राजन खुले में शौच के लिए गया था जब उसने गलती से बाड़ को छू लिया.