Kanpur News: यूपी के कानपुर के कल्याणपुर में पुलिस हिरासत में हालत बिगड़ने के बाद युवक की मौत हो गई. मृतक के घरवालों का आरोप है कि चौकी की पुलिस ने उसे पीटकर मार डाला है. चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को हालत बिगड़ने पर पुलिस ने घर भिजवा दिया था. जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई. 


आपको बता दें कि कल्याणपुर के माधवपुरम के रहने वाले तेज नारायण के पड़ोसी वाईएस दीक्षित के घर पर चोरी हो गई थी. उन्होंने घर से बीस लाख की चोरी होने की शिकायत कल्याणपुर थाने में की थी. वाईएस दीक्षित ने पुलिस की पूछताछ में तेजनारायण के बेटे जितेंद्र उर्फ कल्ले पर शक जताया था. जितेंद्र मजदूरी करता था और दीपावली पर घर आया था. चोरी के आरोप में पुलिस 13 नवंबर को उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले गई थी. 


सोमवार की रात करीब 11 बजे जितेंद्र की मौत हो गई


परिजनों का कहना है कि सोमवार की रात पनकी रोड चौकी प्रभारी ने पेट में दर्द होने की बात कहकर ले जाने को कहा था. इसपर थाने पहुंचकर वह जितेंद्र को लेकर घर आ गए थे, उसने पुलिस द्वारा पिटाई करने की जानकारी दी थी. जितेंद्र के शरीर पर काले और नीले निशान भी पड़े थे. हालत बिगड़ने पर उसे एलएलआर अस्पताल हैलट ले गए, जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात करीब 11 बजे जितेंद्र की मौत हो गई. 


शव घर पर लेकर आने के बाद मंगलवार की सुबह रिश्तेदार व परिचित एकत्र हो गए. परिजनों ने पुलिस की पिटाई से जितेंद्र की मौत का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मामले के तूल पकड़ने पर सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा-बसपा को बड़ा झटका, 10 MLC बीजेपी में होंगे शामिल


UP Election 2022: ओपी राजभर का दावा- यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में SP सत्ता में करेगी वापसी, BJP होगी बेदखल