Lucknow News: उत्तर प्रदेश में जीका वायरस अपने पैर पसार रहा है. कानपुर के बाद अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी जीका की दहशत बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों को बाद भी जीका वायरस तेजी से फैल रहा है. सीएम योगी भी इसको लेकर समीक्षा बैठक भी कर चुके हैं, बावजूद इसके अब कानपुर के बाद दूसरे शहरों में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है. 


लखनऊ में मिले दो नए मरीज
लखनऊ में जीका के दो मरीज पाए गए हैं. यहां एक केस हुसैनगंज और दूसरा केस एलडीए कॉलोनी में मिला है. वहीं रात से ट्रेसिंग और टेस्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है. कानपुर में पहले से ही जीका फैल रहा है. इसके अलावा कन्नौज में भी जीका वायरस का केस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. लखनऊ के दो केस मिलाकर उत्तर प्रदेश में जीका के अब तक कुल 111 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अब भी कह रहे हैं कि जीका सीमित इलाके में है और इससे डरने की जरूरत नहीं है. 


सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
वहीं कानपुर में भी अब जीका की टेस्टिंग की सुविधा शुरू की जा चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीका को लेकर समीक्षा बैठक भी कर चुके हैं. इस बैठक में जागरूकता बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है. 


ऐसे फैलता है जीका वायरस


जीका वायरस एडीज मच्छर के काटने से फैलता है.
ये मच्छर आमतौर पर दिन के वक्त काटता है.  
ये वही एडीज मच्छर है, जिससे डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी भी फैलती है.
एक प्रेग्‍नेंट महिला से ये वायरस उसके बच्चे में फैल सकता है.
जीका संक्रमित व्यक्ति से शारीरिक संबंध बनाने पर भी वायरस का संक्रमण हो सकता है
 
जीका वायरस के ये हैं लक्षण 
 
बुखार आना
सिरदर्द होना
शरीर पर दाने या चकत्ते 
जोड़ों में दर्द होना 
आंखें लाल होना 
मांसपेशियों में दर्द 


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Report: बिहार में बदला मौसम, हवा भी खराब, लोग हो रहे हैं बीमार, जानें आज के मौसम का हाल


Bihar News: बक्सर में इतने शराबी पकड़े गए कि खचाखच भर गया थाना, पुलिस ने किसी का मुंह सूंघा तो कोई हावभाव से धराया