कानपुर. यूपी में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. कानपुर जिले में भी बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है. जिले के चिड़िया घर में बीते दो दिनों में कई जंगली मुर्गों की मौत हुई है. इस बात की पुष्टि भी हो चुकी है कि जंगली मुर्गों की मौत बर्ड फ्लू से हुई है. लिहाजा प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. एहतियात के तौर पर चिड़िया घर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पक्षियों के बाड़े को भी सील किया गया है. बर्ड फ्लू को देखते हुए पूरी यूपी में अलर्ट किया गया है.
कन्नौज में पशुपालन विभाग सतर्क
जिले के इंदरगढ़ इलाके स्थित लाख बहोसी पक्षी विहार में बड़ी संख्या में आने वाले विदेशी पक्षियों के साथ साथ मुर्गी पालन केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है. लाख बहोशी पक्षी बिहार में आने वाले विदेशी पक्षियों की बीट सैंपलिंग के लिए भेजी जा रही है. साथ ही पोल्ट्री फार्मों में बीमार मुर्गियों की सैंपलिंग कर पालकों को जागरुक किया जा रहा है. इसके अलावा 8 ब्लॉक में रैपिड रिस्पांस टीमों को निगरानी के लिए लगाया गया है.
फिरोजाबाद में प्रभावित हुआ व्यापार
मुर्गे और अंडों के व्यापारियों का कहना है कि इस समय बिक्री में गिरावट आई है. मात्र 10 प्रतिशत ही मुर्गे बिक रहे हैं. भारत में कई प्रदेशों में बर्ड फ्लू की आशंका की वजह से मुर्गों को खत्म किया जा रहा है. फिरोजाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी इसी तरह की तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी तक बर्ड फ्लू का केस जिले में सामने नहीं आया है. व्यापारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि पहले रोजाना करीब तक 100 किलो मुर्गे बिक जाते थे, अभी 10 किलो भी नहीं बिक रहे हैं. यह बर्ड फ्लू की वजह से व्यापार प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें: