Kanpur Zoological Park News: अपने प्राकृतिक स्वरूप के चलते कानपुर प्राणी उद्यान पूरे प्रदेश में खास माना जाता है. अभी हाल ही में कानपुर प्राणी उद्यान में अपनी उम्र पूरी कर चुका बाघ यहां के पर्यटकों को छोड़कर चल गया था. जिससे जू प्रबंधन निराशा थी, लेकिन अब कानपुर प्राणी उद्यान में एक नए मेहमान के आने से फिर से उत्साह देखा जा रहा है. कुछ दिनों पहले यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आतंक मचाने वाले एक तेंदुए को कानपुर प्राणी उद्यान की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ लिया है और अब ये तेंदुआ कानपुर प्राणी उद्यान की शोभा बढ़ाएगा.
फर्रुखाबाद जिले के जसमई गांव में कुछ दिनों पहले अचानक से तेंदुए के हमले से गांव के लगभग 15 से 20 लोग बुरी तरह घायल हो गए थे. जिस वजह से गांव में दहशत का माहौल बन गया था. जिसके चलते लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर दिया. तेंदुए के आतंक से लोगों ने बच्चों को बाहर पढ़ने लिखने के लिए भी मना करा दिया. ऐसे में वन विभाग की टीम ने कई जाल बिछाए लेकिन तेंदुए को पकड़ना मुमकिन नहीं हो रहा था. जिसके बाद कानपुर जू की टीम ने फर्रुखाबाद में डेरा डाला और तेंदुए को बेहोश कर पकड़ लिया और फिर उसे कानपुर प्राणी उद्यान ले आए.
तेंदुए को कुछ दिन अलग बाड़े में रखा जाएगा
फर्रुखाबाद से कानपुर लाया गया तेंदुआ अब कानपुर जू का नया मेहमान है और उसकी मेहमाननवाजी में पूरा प्रबंधन जुटा हुआ है. डॉक्टर्स की टीम पकड़ कर लाए गए तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कर रहे हैं और नए बदलाव की भी गहनता से परख की जा रही है. डॉक्टर के मुताबिक नए मेहमान को अभी लगभग 15 दिनों तक अलग बाड़े में रखा जाएगा. जिससे उसके अनादर आहार को लेकर किसी प्रकार का कोई संक्रमण होगा तो उसे उपचार कर सही करने का प्रयास किया जाएगा. ऐसे में प्राणी उद्यान में मौजूद अन्य जीव जंतुओं को किसी प्रकार का कोई खतरा भी नहीं होगा.
तेंदुए की उम्र 6 से 7 साल
वही इस बारे में कानपुर प्राणी उद्यान के वन रेंज ऑफिसर नावेद इकराम ने बताया कि, इस तेंदुए को पकड़ने में बहुत मेहनत लगी है, क्योंकि ये तेंदुआ अभी जवान है और इसकी फुर्ती भी ज्यादा है. अमूमन तेंदुए की उम्र लगभग 15 से 20 साल ही होती है और अभी ये लगभग 6 से 7 साल का है. जिसके चलते कहा जा सकता है कि अभी ये जवान है. फिलहाल इस नए मेहमान को देखकर यहां आने वाले पर्यटक खुश भी होंगे और यहां दर्शकों की संख्या में इजाफा भी होगा.
यह भी पढ़ें- 'इसलिए ज्यादा सख्त कानून बनाए गए...' अतुल सुभाष मामले में यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष का बयान