(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कानपुर के चिड़ियाघर की बढ़ेगी रौनक, हैदराबाद से आएंगे सफेद टाइगर समेत कई जानवर
UP News: कानपुर प्राणी उद्यान में अब हैदराबाद से नए एनिमल को लाया जा रहा है. इस प्रक्रिया में यहां से भी कुछ जानवर हैदराबाद जाएंगे. वहीं नए जानवरों के आने से यहां की रौनक बढ़ेगी.
Kanpur Zoo News: प्राणी उद्यान वैसे तो बच्चों से लेकर बड़ों के लिए भी खूब खास रहता हैं. बदलते दौर के बीच लोगों के दिलों में अभी भी प्राणी उद्यान में घूमना अपने आप में एक बड़ी बात है. वहीं कानपुर प्राणी उद्यान अपने आप में खास है. क्योंकि की ये प्राकृतिक जंगलों के बीच तैयार किया गया प्राणी उद्यान है. लेकिन अब यहां सैर करने वालों के लिए खुशखबरी है. एनिमल एक्सचेंज स्कीम के चलते अब का पर जू में हैदराबाद जू से कानपुर जू में नए मेहमान लाए जा रहे हैं. इन नए मेहमानों के बदले कानपुर जू से कुछ एनिमल वहां भेजे जाएंगे.
कानपुर जू अपने नए मेहमानों की मेजबानी के लिए तैयारी में है. क्योंकि यहां हैदराबाद जू से कुछ अनोखे और ऐसे वन्यजीव लाए जा रहे हैं. जो अभी तक कानपुर जू में नहीं थे. इनमे सफेद टाइगर, रेड टर्टल,देसी स्टाइल के नर,मादा भालू ,दो पांडा हिरण ,सांभर, है. जो कानपुर जू की शान में चार चांद लगा देंगे. वहीं इन एनिमल के आने से इस जू की रौनक भी बढ़ेगी. जिससे यहां कई जगहों से पर्यटक भी घूमने आएंगे. इस कानपुर में पहले से ही कई जानवर मौजूद है.
नए मेहमानों के बदले कानपुर से हैदराबाद पहुंचे ये एनिमल
एक्सचेंज पॉलिसी के हालत जब कानपुर जू में नए एनिमल लाए जा रहै है तो उसके बदले कानपुर जू से हैदराबाद कुछ जानवरों को भूनें की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर कानपुर जू के रेंज ऑफिसर नावेद ने बताया कि इस तरह की प्रक्रिया देश के कई जू में चलती है. हम एक जानवर के बदले दूसरा जानवर लेते हैं.
यही आदान प्रदान जू के चक्र को बनाए रखता है और ईसाई तहत अब जल्द जू में नए मेहमान आयेंगे. जिन कानपुर शहर के लोग देख सकेंगे और यहां के वो जानवर जिन्हे सैलानी पहले से देख रहे हैं. अब वो दूसरे जू के लिए खास मेहमान होंगे. इस प्रक्रिया से जानवरों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाया जाता है, उन्हें नए जंगल का एहसास होता है और कई दोस्त भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: भगवान जगन्नाथ परिवार संग 14 दिनों के लिए हो जाएंगे अस्वस्थ, 6 जुलाई को देंगे दर्शन