KANPUR NEWS: ठंड के मौसम में यूं तो घूमने का अलग ही मजा है, और ऐसे में घर बैठे लोग अक्सर वीक ऑफ में घूमना या बाहर जाना पसंद करते है लेकिन कानपुर वाले तो छुट्टी में ठंड का मजा कानपुर जू में लेने के लिए उमड़ पड़ते है और ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि प्राकृतिक तरीके से बना कानपुर प्राणी उद्यान बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंदीदा जगह बना हुआ है लेकिन इस बार जहां कानपुर जू घूमने वालों की संख्या बढ़ी तो वहीं लोग अपने पसंदीदा पशु पक्षी और जानवरों को न देख पाने के चलते निराश भी नजर आए. जू प्रशासन की ओर से ठंड से राहत के लिए बाड़ों में ब्लोअर, हीटर और गर्माहट के इंतजाम किए जा रहे हैं.
क्यों उदास हो रहे जू घूमने वाले
दरअसल कानपुर जू में सर्दियों के मौसम में अक्सर भीड़ का जमावड़ा बना रहा है लेकिन इस बार सर्द मौसम और कोहरे ने घूमने वालों को उदास कर दिया आपको बता दें की कानपुर प्राणि उद्यान में शनिवार और रविवार को घूमने वालों की संख्या हजारों में हो जाती है और इसका प्रमाण है यहां बिकने वाले जू का टिकट लगभग 7 से 8 हजार की बिक्री इस बात का इजहार करती है की यहां आने गांव में उत्साह बरकरार है.लेकिन ठंड और शीतलहर के कारण जानवर अपने बाड़ों और पिंजरों से बाहर ही नहीं दिखाई दे रहे हैं और पर्यटक अपने पसंदीदा जानवरों को नहीं देखकर निराश हो रहे हैं.
जू प्रशासन की तरफ से प्रयास
वहीं कानपुर प्राणी उद्यान के प्रबंधन ने बताया की प्राणी उद्यान आने वाले हजारों लोगों में उत्साह भी है और ये भी देखने वाली बात है कि ऐसे ठंड के मौसम में भी लोग यहां घूमने आ रहे हैं लेकिन उनकी निराशा यह ठंडा मौसम है जिसके चलते कुछ प्रमुख जानवर अपने बाड़े से बाहर नहीं आते है. वहीं हमनें जानवरों के लिए गुड खिलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. और ठंड से राहत के लिए बाड़ों में ब्लोअर, हीटर और गर्माहट के इंतजाम किए जा रहे हैं जिसके चलते जानवर ऐसे मौसम में भी बाहर निकल सकें और आने वाले दर्शकों को निराशा न हो.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: अब कानपुर में लोगों को जाम की समस्या से मिलेगा निजात, प्रशासन ने तैयार किया खाका