Uttar Pradesh News: यूपी में सियासत का केंद्र बने सारस पक्षी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. यहां अमेठी का चर्चित आरिफ कानपुर प्राणी उद्यान (Kanpur Zoological Park) पहुंचा और सारस से मिला. सारस से मिलने आरिफ के साथ समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ वाजपेई (SP MLA Amitabh Bajpai) भी पहुंचे थे. आरिफ (Arif) और अमिताभ बाजपाई ने प्राणी उद्यान के डॉक्टरों से सारस का हालचाल जाना. आरिफ से अलग होने के 27 दिन बाद सारस उसे देखते ही खुशी से चहक उठा. वह उसके पास आने के लिए बेचैन हो गया. आरिफ ने जैसे ही उसे उड़ने के लिए इशारा किया वह अपने बाड़े के अंदर ही उड़ने लगा और बार-बार बाहर आने की कोशिश करने लगा.
अपने बिछड़े दोस्त को एकबार फिर से देखकर वह अपने हावभाव से खुशी जाहिर करने लगा. आरिफ लगभग 10 मिनट तक अपने दोस्त के पास रहा. इसके पहले कानपुर चिड़ियाघर में सारस से मिलने पहुंचे आरिफ को चिड़ियाघर प्रशासन से उससे मिलने की अनुमति मिली थी. यह अनुमति क्वारंटीन खत्म होने के बाद दी गई थी. वहीं सारस पर निगरानी रखी जा रही है. बता दें कि इसके पहले सारस को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव कई बार बीजेपी सरकार पर निशाना साध चुके हैं. इसके पहले अखिलेश सारस से मिलने आरिफ से साथ पहुंचे थे, लेकिन दोनों को मिलने नहीं दिया गया. इसकी वजह उसका क्वारंटीन में होना बताई गयी.
मिला था घायल हालत में
2022 के मार्च महीने में अमेठी के एक खेत में यह सारस आरिफ को मिला था. वह उस समय घायल अवस्था में था और उसके पैर में चोट लगी थी. इसके बाद आरिफ ने उसका इलाज कराया. उसने उसके पैर में मरहम-पट्टी की जिसके बाद वह ठीक हो गया. इस वजह से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई थी. सारस का आरिफ से इतना ज्यादा लगाव हो गया कि आरिफ जहां जहां जाता सारस उसके पीछे पीछे जाता. वह उसके परिवार के सदस्य की तरह रहता था.
वायरल हुआ था वीडियो
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था और लोग इसे काफी पसंद कर रहे थे. उनकी दोस्ती को देखकर लोग हैरान थे. यह मामला कई दिनों तक सुर्खियों में रहा. इसके बाद वन विभाग के अधिकारी सारस को अपने साथ लेकर चले गए थे. उनका कहना था कि उसको उसके प्राकृतिक वातावरण में रखने के लिए ऐसा किया गया है. सारस के आरिफ से बिछड़ने से काफी लोग नाराजगी जाहिर कर रहे थे. आरिफ उसे ले जाते समय रोते नजर आए थे.