Kanpur News: कानपुर में दबंग ने दारोगा पर किया जानलेवा हमला, थाने ले जाते समय पीछे से दबाया गला
Kanpur News: पुलिस जब आरोपी गगन को हिरासत में लेकर थाने से ला रही थी तभी रास्ते में उसने बाइक पर आगे बैठे दारोगा का दोनों हाथों से गला पकड़ लिया और दबाने लगा, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई.
Kanpur Crime News: यूपी के कानपुर (Kanpur) में दबंगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उनमें पुलिस (Police) का भी खौफ देखने को नहीं मिल रहा है. ऐसा ही मामला उस वक्त देखने को मिला जब दबंगई की सूचना पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़ कर बाइक से थाने ला रही थी तो दबंग ने पुलिस पर ही जानलेवा हमला बोल दिया. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे दोबारा हिरासत में लिया, तब कहीं जाकर उसे थाने लाया जा सका. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, कानपुर के घाटमपुर कोतवाली पुलिस शाम को वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी सूचना मिली कि पास ही गगन उर्फ अमरेंद्र सचान नाम का शख्स लोगों से दबंगई कर रहा है और गाली-गलौज कर रहा है. गगन पर पहले से ही कई गंभीर मामले भी दर्ज है. सूचना मिलते ही दारोगा मंजेश कुमार मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया, मंजेश कुमार ने आरोपी को अपने साथ बाइक पर बिठा लिया और पीछे से सिपाही आशीष कुमार बैठ गया, जबकि चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह दूसरी बाइक पर पीछे से आने लगे.
दबंग ने दारोगा का गला दबाया
पुलिस जब आरोपी गगन को हिरासत में लेकर थाने से ला रही थी तभी रास्ते में उसने बाइक पर आगे बैठे दारोगा का दोनों हाथों से गला पकड़ लिया और दबाने लगा, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और से उतर कर नीचे खड्डे की तरफ जा गिरी. इससे दारोगा और सिपाही दोनों घायल हो गए, मौका देखते ही आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इतने मे में दारोगा, सिपाही और पीछे से आ रहे चौकी प्रभारी ने उसे घेर लिया और फिर बड़ी मशक्कत के बाद उसे फिर से हिरासत में लिया, तब कहीं जाकर उसे थाने लाया जा सका.
एसीपी अभिषेक पांडेय ने बताया कि पुलिस ने गगन पर हत्या का प्रयास ,सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव फिर चलेंगे ये नया दांव! चाचा शिवपाल से मुलाकात के बाद लग गई मुहर