Kanwar Yatra 2022: सीएम योगी से प्ररेणा लेकर कांवड़ियों के पैर धो रहे बस डिपो के सहायक मैनेजर, कही ये बात
Kanwar Yatra 2022: बलिया डीपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि वे बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने नहीं जा सकते, इसलिए जो कावड़ियां जा रहे हैं, उनका पैर धोने से बाबा का आशीर्वाद उन्हें भी कुछ मिलेगा.
Kanwar Yatra 2022: यूपी (UP) के बलिया (Ballia) में राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से जाने वाले कावड़ियों का जिला डीपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से पैर धोकर रवाना करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में बलिया बस स्टेशन पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से जाने वाले कावड़ियों का पैर धोकर और फूल माला पहनाने के साथ ही मिठाई खिलाकर उन्हें रवाना करते हुए दिख रहे हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से प्रेरणा लेकर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि वे बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने नहीं जा सकते, इसलिए ऐसा किया है और जो कावड़ियां जा रहे हैं, उनका पैर धोने से बाबा का आशीर्वाद उन्हें भी कुछ मिलेगा. साथ ही उनकी कामना है कि बाबा बलिया डीपो को प्रदेश में नंबर 1 बना दें.
ये भी पढ़ें- Kanpur News: कानपुर में बढ़ा Monkeypox का खतरा, प्रभावित देशों से लौटे 40 लोग, स्वास्थ्य विभाग उठाने जा रहा ये कदम
'सीएम योगी से मिली प्ररेणा'
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा, "सीएम योगी और परिवहन मंत्री से प्रेरित होकर हमने यह सोचा कि हमारे परिवहन निगम की बसों से कांवड़ और श्रद्धालु लोग जा रहे हैं, उनके लिए कुछ किया जाए तो उनका पैर धोकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर हम लोगों ने उन्हें आगे के लिए विदा किया. सीएम योगी पुष्प वर्षा कर रहे हैं और हमको यह लगा कि हम भोले बाबा के यहां नहीं जा पा रहे हैं तो कुछ उनके जो श्रद्धालु हैं, उन्हीं का पैर धोकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त कर लें."
बाबा का आशीर्वाद रहेगा तभी तो कुछ होगा: राकेश कुमार
उन्होंने कहा, "जब परिवहन विभाग ने उनका स्वागत किया है तो जो भी उनको मिलेगा, उसमें से जरूर परिवहन विभाग को भी कुछ फल मिल जाएगा. हम भोले बाबा से चाहते हैं कि बलिया डिपो सबसे बढ़िया बन जाए. बलिया डिपो परिवहन निगम का एक नंबर डिपो बने, बाबा का आशीर्वाद रहेगा तभी तो कुछ होगा." 2 मिनट 38 सेकेंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बस स्टेशन पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सफेद शर्ट में चश्मा पहने और उनके साथ ही परिवहन निगम के एक कर्मचारी कावड़ यात्रियों का पैर धो रहे हैं. फिर उनको माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Politics: इस्तीफे की अटकलों के बीच यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात