Kanwar Yatra 2022: कावड़ यात्रा व्यवस्था की समीक्षा करने हरिद्वार आएंगे मुख्यमंत्री धामी , कावड़ियों का करेंगे सम्मान
Kanwar Yatra News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार आ रहे हैं. मुख्यमंत्री कावड़ की व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ-साथ कांवड़ियों का सम्मान भी करेंगे.
Kanwar Yatra 2022: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हरिद्वार आ रहे हैं. मुख्यमंत्री कावड़ की व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ-साथ कांवड़ियों का सम्मान भी करेंगे. जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि कावड़ यात्रा के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं दुरुस्त है. साथ ही बिजली, पानी, चिकित्सा कि सभी व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है. काँवर यात्रा क्षेत्र मे शौचालयों कि व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
कावड़ियों का स्वागत किया जा रहा
उन्होंने बताया कि जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए फीड बैक के अनुसार व्यवस्थाएं दुरुस्त कि जा रही हैं. कावड़ पटरी मार्ग पर काँवडियों कि सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कावड़ यात्रा का पूरा ध्यान रखते हैं. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के द्वारा हर तरह के मदद किए जा रहे हैं और कावड़ियों का स्वागत किया जा रहा है. जिसका का संत समाज स्वागत करता है.
राजमार्ग का बांया हिस्सा कावड़ियों के लिए तय
जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार से लागू होने वाला कावड़ यात्रा का यातायात प्लान आज शाम से ही लागू कर दिया जायेगा. काँवड यातायात प्लान के अनुसार हरिद्वा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरिद्वार से मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाले राजमार्ग के बाई तरफ का हिस्सा कांवड़ियों के लिए रहेगा और एक ओर केवल कावड़ियें ही चलेंगे जबकि दायी तरफ ट्रैफिक चालू रहेगा.
Aligarh News: तबादलों में गड़बड़ी पर मंत्री एके शर्मा बोले- ऐसा कुछ हुआ है तो कार्रवाई होगी