Ghaziabad News: 14 जुलाई से श्रावण महीने की शुरुआत हो गई और इसी के साथ भगवान शिव के भक्त भी कांवड़ लेकर कांवड़ यात्रा पर निकल गए हैं. एक ओर जहां दिल्ली से सटे एनसीआर के जिलों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है, वहीं अब अधिकारी भी कांवड़ यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैदान में उतर आए है.
चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
गाजियाबाद जिले में तो पुलिस ने कांवड़ियों कि सुरक्षा के लिए एक खास प्लान बनाया है जिसके तहत गाजियाबाद पुलिस साइकिल स्क्वायड बनाया गया है और यह स्क्वाड सुरक्षा पर नजर रखेगी. दरअसल, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा बनी रहे, इसको ध्यान में रखते हुए यह स्क्वाड बनाया गया है. इतना ही नहीं जिले में कांवड़ यात्रा मार्ग पर अलग अलग जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, वहीं इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया है. पुलिसकर्मियों की तैनाती और सीसीटीवी के अलावा गाजियाबाद पुलिस ने कांवड़ियों के भेष में ही पुलिस कर्मियों को पंडाल में तैनात किया है.
रूट डायवर्जन प्लान हुआ तैयार
गाजियाबाद जिला के नोडल अधिकारी और एसपी ग्रामीण डॉ ईरज राजा के मुताबिक 19 जुलाई से जिन मार्गों पर कांवड़ यात्रा होगी उन मार्गों पर पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई, यह मार्ग सिर्फ कांवड़ियों के लिए ही चालू रहेगा इसके बाद जितने भी वाहन इन मार्गो से पहले जाते थे, उनकी सुविधा के लिए पुलिस वैकल्पिक रास्तों से इन वाहनों को डायवर्ट कर रही है, वहीं उन्होंने बताया कि जो वाहन जरूरी सेवा से जुड़े है या इमरजेंसी सेवा से जुड़े है. उनके लिए पास के डायवर्सन की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिहाज से भी अलग अलग जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.
26 पुलिसकर्मी का है साइकिल स्क्वाड
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस की साइकिल स्क्वाड में 26 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, इन सबको 19 जुलाई को मैदान में हरी झंडी दिखा कर उतारा गया है. इन सबके अलावा सीसीटीवी कैमरे और एंबुलेंस की भी व्यवस्था कावंड़ मार्ग पर कांवड़ियों के लिए की गई है. साइकिल स्क्वाड में शामिल पुलिसकर्मी कांवड़ियों के भेष में रहेंगे. जिससे कांवड़ियों के बीच की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके और किसी भी तरह से शहर में अव्यवस्था न बने.
ये भी पढ़ें:-
Pauri Leopard Attack: बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रही महिला को तेंदुए ने बनाया शिकार, हुई मौत
UP News: BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया ये आदेश