Kanwar Yatra 2022: 14 जुलाई से शुरू हो रही हरिद्वार (Haridwar) में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने आज हाई लेवल मीटिंग की. मेला भवन में हुई इस मीटिंग में हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj), डीजीपी अशोक कुमार समेत सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सीएम ने सभी अधिकारियों को सख्ती से निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा में आने वाले किसी भी यात्री को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. ट्रैफिक प्लान (Traffic Route) से लेकर यात्रियों के ठहरने और पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं बेहतर कर ली जाएं.
दो साल बाद हो रही है कांवड़ यात्रा
सावन के महीने में हरिद्वार में सबसे ज्यादा चहल-पहल रहती है, क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है, और इस महीने में तमाम शिवभक्त मां गंगा का जल लेने पहुंचते हैं. इस गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. इस बार सावन का महीना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और उसी दिन से कावड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. यात्रा को लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन समेत सरकार तैयारियों में जुटी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कावड़ यात्रा की फीडबैक ले रहे हैं. सीएम ने साफ कहा है कि 2 साल बाद कावड़ यात्रा हो रही है और इस बार यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रहने वाली है इसलिए तैयारी बेहतर की जाए.
3-4 करोड़ कांवड़ियों के पहुंचने का अनुमान
जिला प्रशासन का अनुमान है कि इस बार कावड़ यात्रा में तीन से चार करोड़ शिवभक्त मां गंगा का जल लेने पहुंचेंगे. इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारी करनी होगी. जिसका बड़ा जिम्मा पुलिस का रहेगा,इसलिए पुलिस महकमा भी सतर्क हो गया है. हरिद्वार के बैरागी कैंप, चमगादड़ टापू और अन्य स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. अधिकांश शिवभक्त उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल से पहुंचते हैं. इसलिए इन हाईवे पर भी ट्रैफिक डायवर्ट करने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
कांवड़ियों पर की जाएगी पुष्पवर्षा
उधर सरकार भी कावड़ यात्रियों की स्वागत की बड़ी स्तर पर तैयारी कर रही है. हरिद्वार जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि इस बार शिव भक्तों का हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जाएगी. उन्होंने सभी कावड़ यात्रियों से अपील की है कि वह सद्भाव और श्रद्धा भाव से मां गंगा का जल लेने पहुंचे. सतपाल महाराज ने बताया कि यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं.
इस बार कावड़ यात्रा सिर्फ शिव भक्तों के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है,,बल्कि पर्यटन नगरी हरिद्वार के व्यापारियों के लिए भी संजीवनी साबित होगी. इसीलिए सरकार से लेकर जिला प्रशासन कावड़ यात्रा को सफल कराने की तैयारी में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें-
Etawah News: दोगुनी उम्र के दूल्हे का रंग देख भड़क गई दुल्हन, भरी बारात में किया शादी से इनकार