Kanwar Yatra 2022: कांवड़ मेले का बाइक से निरीक्षण करने निकले हरिद्वार DM, जाम में फंसने के बाद वापस लौटे
Kanwar Yatra News: हरिद्वार जिलाधिकारी आधा दर्जन अधिकारियों के साथ बाइक पर निकले थे. कांवड़ियों की भीड़ में रास्ता मिलता ना देख बीच रास्ते से ही निरीक्षण छोड़कर अधिकारियों के साथ वापस लौटना पड़ा.
![Kanwar Yatra 2022: कांवड़ मेले का बाइक से निरीक्षण करने निकले हरिद्वार DM, जाम में फंसने के बाद वापस लौटे Kanwar Yatra 2022 Haridwar DM stuck in jam who came out on bike to inspect Kanwar Mela ANN Kanwar Yatra 2022: कांवड़ मेले का बाइक से निरीक्षण करने निकले हरिद्वार DM, जाम में फंसने के बाद वापस लौटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/bfceb1bfe7468ed88698ab4fa590fa341658666630_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanwar Yatra 2022: देश की सबसे लंबी कांवड़ यात्रा का अंतिम दौर चल रहा है. गंगा घाट हो या नेशनल हाईवे हर जगह शिव भक्तों का ही कब्जा दिखाई दे रहा है. आज कांवड़ मेले का निरीक्षण करने निकले जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे भी जाम में फंस गए. हरिद्वार जिलाधिकारी आधा दर्जन अधिकारियों के साथ बाइक पर निकले थे. कांवड़ियों की भीड़ में रास्ता मिलता ना देख बीच रास्ते से ही निरीक्षण छोड़कर अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी को वापस लौटना पड़ा.
कांवड़ मेले का निरीक्षण करने बाइक से निकले डीएम
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है डाक कावड़ियों के आने से सभी रोड पैक हो गई है. उन्होंने बताया कि हिल बाईपास खुला हुआ है. हिल बाईपास रास्ते के खुला रहने से काफी सहायता मिल रही है. कल तक सवा 2 करोड़ कांवड़िया आ गए थे और आज लगभग 75 लाख से लेकर एक करोड़ के बीच में आने का अनुमान है. आज हम बाइक से कांवड़ मेले का निरीक्षण करने निकले. अगर आम वाहनों से जाते तो कांवड़ियों को बड़ी दिक्कत होती. इसीलिए कांवड़ मेले का बाइक से निरीक्षण करने का फैसला किया.
Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने की प्रशासन की प्रशंसा
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्रपुरी महाराज का कहना है कि कांवड़ मेले में सभी जाति के लोग आते हैं और हरिद्वार में सभी जाति के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं. उन्होंने बताया कि हरिद्वार में मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़ बनाते हैं और हिन्दू समुदाय के लोग कांवड़ बेचने का काम करते हैं. परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. इस समय पूरे हरिद्वार में कांवड़ियों ने एक तरह से कब्जा कर लिया है. ऐसे में मैं प्रशासन की तरफ से होनेवाले प्रयासों की प्रशंसा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि कांवड़ मेला सकुशल सम्पन्न हो जाये.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)