Kanwar Yatra 2022: रायबरेली में पुलिस का दिखा अलग रूप, कांवडियों के साथ सेवा भाव ने जीता लोगों का दिल
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद में कांवड़ियों की सुरक्षा और मदद करने का निर्देश दिया था. कांवड़ियों पर सलोन पुलिस की पुष्प वर्षा और जलपान की व्यवस्था जनपद में चर्चा का विषय रही.
Kanwar Yatra 2022: रायबरेली में लोगों की सुरक्षा करने के साथ पुलिसकर्मियों का आज अलग रूप देखने को मिला. सलोन डीएसपी और कोतवाल ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की और जलपान कराया. पैदल चलते चलते कावड़ियों के छाले पर मरहम लगाते हुए पट्टी बांधी. सुरक्षा के साथ कर्तव्यों का पालन करते हुए सलोन पुलिस की सेवा भाव चर्चा का विषय बन गई है. घुमेश्वरनाथ धाम से जलाभिषेक करके लौट रहे सैकड़ों महिला, पुरुष कांवड़ियों पर सीओ सलोन अमित सिंह और कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने पुलिस टीम के साथ पुष्प वर्षा करते हुए जलपान कराया.
सुरक्षा के साथ पुलिसकर्मियों का दिखा अलग रूप
स्वागत से अभिभूत कांवड़ियों ने सलोन पुलिस जिंदाबाद और बोलबम का जयकारा लगाया. करीब एक घंटे तक कांवड़ियों का फूलों से स्वागत होता रहा. स्वागत के बाद फल फ्रूट, मिष्ठान पानी कांवड़ियों के बीच वितरित किया गया. कस्बा इंचार्ज सुनील कुमार, अंसुल कौशिक, आनंद चौहान, अमृता राजपूत, नरेश चौधरी, जितेंद्र यादव, अंकुश पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने जनपद में कांवड़ियों की सुरक्षा और मदद का निर्देश दिया था. कोतवाली लालगंज, मिल एरिया, भदोखर, कोतवाली नगर, जगतपुर सहित सभी थाना प्रभारी शिवभक्तों की सुरक्षा में चाक चौबंद रहे. मुस्तैदी की वजह से जनपद में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. सलोन पुलिस की पुष्प वर्षा और जलपान की व्यवस्था जनपद में चर्चा का विषय रही.
Watch: सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से की कांवड़ यात्रा की समीक्षा, कांवड़ियों पर बरसाए गए फूल
कांवड़ियों का फूल, जलपान और पानी से स्वागत
सलोन पुलिस ने कांवड़ियों के लिए एक स्टाल लगाया था. स्टाल पर फल और पानी की व्यवस्था की गई थी. कावड़ियों के छाले की मरहम पट्टी की गई. महिला भक्तों के लिए महिला पुलिस की तैनाती की गई थी. क्षेत्राधिकारी सलोन अमित सिंह ने बताया कि श्रावण मास में डीजीपी हेडक्वॉर्टर से 13 बिंदुओं का निर्देश मिला था.
निर्देश के तहत चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी के जरिए मॉनिटरिंग, कांवड़ियों के लिए जलपान और पानी की व्यवस्था, महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाना शामिल था. आज सलोन पुलिस ने कस्बा चौकी के पास एक स्टॉल लगाया हुआ था.
स्टाल पर कांवड़ियों के लिए जलपान और पानी की व्यवस्था की थी. कांवड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए फूलों की बारिश की गई. पैदल चलने की वजह से पांव में पड़े छाले की मरहम पट्टी के बाद कांवड़ियों को आगे की यात्रा पर रवाना किया गया.