Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा में सुरक्षा-सुविधा और स्वच्छता पर जोर, महिला कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम
Kanwar Yatra 2022: इस बार कांवड़ यात्रा को लेकर मुरादाबाद मंडल में खास इंतजाम किए गए हैं. यहां महिलाओं के लिए सभी पेट्रोल पम्पों पर शौचालय बनवाए गये हैं. साथ ही सफाई पर भी ध्यान दिया गया है.
Kanwar Yatra 2022: इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी के मुरादाबाद मंडल (Moradabad) में महिलाओं के लिए खास तौर पर इंतजाम किए गए हैं. मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के निर्देश पर सभी पांचों जनपदों में आने वाले पेट्रोल पम्पों (Petrol Pump) पर महिला शौचालय बनवाए गये हैं और उनमें महिलाओं के इस्तेमाल के लिए सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराये गये हैं ताकि महिलाओं को रास्ते में किसी तरह की कोई परेशानी न हो. इसके अलावा कांवड़ियों के ठहरने के स्थान पर जल पान और साफ सफाई का भी प्रबंध कराया गया है.
कांवड़ यात्रा के लिए खास इंतजाम
मुरादाबाद मंडल में कांवड़ मार्गो पर पड़ने वाली खाने पीने की दुकानों पर फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीमें खाद्य पदार्थों की लगातार चैकिंग कर रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से कांवड़ मार्गो को ठीक करा दिया गया है और शांति समितियों और सभी धर्मों के लोगों के साथ संवाद कर कांवड़ पर्व को आपसी सद्भाव से मनाने की अपील की गयी है. 18 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. हरिद्वार से बड़ी संख्या में भोले के भक्त कांवरिये जल लेकर आयेंगे और सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया जायेगा. कोरोना की वजह से दो साल बाद हो रही कांवड़ यात्रा को खास बनाने के लिए सराहनीय काम किए जा रहे हैं.
सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता का खास ख्याल
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह का कहना है कि कावड़ यात्रा और बाकी कई सारे त्योहार इस बीच पड़ रहे हैं. बकरीद अभी गुजरी है. माननीय मुख्यमंत्री जी ने एक निर्देश दिया था जिसको मैं तीन भागों में कह सकता हूं एक तो सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता. इन तीन बिंदुओं पर हमने काम किया है. कावड़ यात्रा को भी इसी तरीके से ले रहे हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से अगर आप देखे तो किसी तरीके का कावड़ यात्रा में कोई विघ्न ने पड़े इसका ध्यान रखा जा रहा है. मंदिर जहां पर जल चढ़ाया जाएगा वहां पर कोविड टेस्ट के लिए डेस्क बनाए गए है. जगह जगह रास्ते में भी मेडिकल के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की मदद से सुविधा उपलब्ध की गई है.
रास्ते और मंदिरों में सफाई की व्यवस्था
कांवड़ियों के लिए सड़क मार्ग को भी बेहतर किया गया है. मंडलायुक्त ने बताया कि सड़कों के गड्ढे भरने के साथ साथ कई स्थानों पर सेड्स में उनके रुकने के लिए जगह और पेट्रोल पंपों पर महिलाओं के लिए शौचालय के साथ सारी सुविधाएं बेहतर की जा रही है. जहां पर कांवड़िए रुकेंगे वहां पर स्वच्छता के साथ साथ जहां जल चढेगा जहां रास्ते होंगे, वहां पर भी सफाई व्यवस्था की जा रही है. पेयजल की व्यवस्था के साथ साथ जहां पर शिविर लगाए गए हैं, रास्ते में खाद्य पदार्थों की जांच की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-