Kanwar Yatra 2022: सावन के महीने (Sawan Month) में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर शिवभक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. पहले दिन से ही रंग बिरंगी की कांवड़ लेकर कांवड़िए निकल पड़े हैं ताकि वो अपने-अपने शिवालयों में जलाभिषेक कर भगवान शिव को प्रसन्न कर सके. शिव की भक्ति में लीन कई तरह के कांवड़िये देखने को मिल रहे हैं. कोई भक्ति संगीत पर झूमते हुए डाक कांवड़ ले जा रहा है तो कोई सैकड़ों किमी नंगे पैर ही सफर पर चल पड़ा है. लेकिन जयपुर से आए साढ़े तीन फीट के कांवड़िये ने लोगों का दिल जीत लिया है.
साढ़े तीन फीट का कांवड़िया
इन दिनों हरिद्वार से आने वाली लगभग हर सड़क पर अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है. मुजफ्फरनगर में भी हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कांवड़ियों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. इस कांवड़ मेले में हरिद्वार से गंगा जल भरकर लाने वाले पंकज सोमवार रात को अपनी टोली के साथ मुजफ्फरनगर रुके, इस दौरान उन्होंने रात को जमकर भक्ति गीतों पर डांस किया. पंकज जयपुर के रहने वाले हैं और कांवड़ लेने आए हैं और उनका कद सिर्फ साढ़े तीन फीट का है. उनका उत्साह देखकर लोगों का भी जोश दोगुना हो गया. वो भगवान शिव के गीतों पर ऐसे झूमते दिखे कि उन्होंने सभी का दिल जीत लिया.
सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की
पंकज ने बताया कि वो हर की पौड़ी से जल भरकर अपनी टोली के साथ पैदल यात्रा कर रहे हैं. यहां से वो दिल्ली जाएंगे और यहीं पर 26 जुलाई शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे. वो रोजाना एक दिन में 15 से 20 किलोमीटर पैदल चलते हैं. उन्होंने बताया कि ये उनकी तीसरी कांवड़ है. इस बार उन्हें योगी राज में कांवड़ लाकर बहुत अच्छा लग रहा है. यहीं नहीं उन्होंने सरकारी इंतजामों की भी तारीफ की.
ये भी पढ़ें-