Kanwar Yatra 2023: कांवड़ियों के शिविर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी फल खाते दिखे, विभाग ने लिया ये एक्शन
UP News: उत्तराखंड सीमा तक यातायात व सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस के अलावा पीएसी, अर्धसैनिक बल और यातायात पुलिस के जवान इस व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में लगे हुए हैं.
Saharanpur News: सहारनपुर में कांवड़ यात्रा प्रबंधन के लिए तैनात एक उप निरीक्षक (दारोगा) और एक सिपाही को ड्यूटी के दौरान कांवड़ शिविर में कथित तौर पर फल खाते पाये जाने पर निलंबित कर दिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. विपिन टाडा जब कांवड़ मार्ग से होकर गुजर रहे थे तो उप निरीक्षक राजकुमार और सिपाही सतेन्द्र सिंह कांवड़ शिविर के पास खड़े होकर फल खाते हुए नजर आये. दोनों के पास यातायात नियंत्रण के लिए सीटी भी नहीं थी, जिससे उन्हे यातायात नियंत्रित करना होता है.
अधिकारी ने बताया कि कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने और ड्यूटी दौरान उपयोग की जाने वाली सामग्री नहीं लाने के आरोप में दोनों को निलंबित कर दिया गया है. मांगलिक ने बताया कि एसएसपी ने वायरलेस पर दोनों के निलंबित करने का आदेश दिया है. उन्होने यह निर्देश भी दिये हैं कि कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाये और ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी आवश्यक संसाधन अपने साथ रखें. मांगलिक ने बताया कि हरियाणा सीमा से लेकर उत्तराखंड सीमा तक यातायात व सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस के अलावा पीएसी, अर्धसैनिक बल और यातायात पुलिस के जवान इस व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने में लगे हुए हैं.
बता दें कि यूपी के सहारनपुर में सो रहे कावंड़ियों के बैग चोरी होने की भी घटना सामने आई है. यह घटना CCTV में कैद हो गई है. वहीं इस घटना के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी गई है. यह घटना सरसावा की बताई जा रही है, जहां पर एक कांवड शिविर में सो रहे कांवड़ियों के बैग चोरी हुए हैं.