Uttarakhand News: सावन (Sawan) महीने में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्तराखंड में तैयारी पूरी हो गई है. 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. उत्तराखंड पुलिस कांवड़ की यात्रा के बारे में पल-पल की जानकारी रखेगी. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखने के लिए 333 सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किया गया है. हर जोन की ड्रोन कैमरों से भी मॉनिटरिंग की जाएगी. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कल कांवड़ यात्रा को देखते हुए समीक्षा बैठक बुलाई गई थी.


कल से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा की तैयारी पूरी


कांवड़ यात्रा पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा को पूरी सुरक्षा और शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न कराया जाएगा. बैठक में फैसला लिया गया कि साइलेंसर रहित वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी और बॉर्डर पर ही जब्त कर लिया जाएगा. अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली है. अनुमान लगाया गया है कि इस बार लगभग चार करोड़ कांवड़िए हरिद्वार पहुंच सकते हैं. कांवड़ मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है.


जानिए उत्तराखंड में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था?


प्रशासन ने 13 स्थानों पर 50 हजार के करीब गाड़ियों को पार्किंग की व्यवस्था की है. बिना परमिशन ड्रोन कैमरे को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. बीते दिनों कानून व्यवस्था पर अंतर्राज्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, दिल्ली और राजस्थान के अधिकारी शामिल हुए थे. बैठक के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने लिए गए फैसलों की जानकारी साझा किया था. उन्होंने बताया था कि सभी राज्यों के अधिकारियों से सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया. 


Uttarakhand News: केदारनाथ में बॉयफ्रेंड को घुटनों के बल बैठ किया प्रपोज, जानें- कौन है पीली साड़ी वाली ये लड़की