UP News: बरेली (Bareilly) जिले के बारादरी (Baradari) क्षेत्र में रविवार को निर्धारित मार्ग से अलग कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) निकालने के प्रयास के दौरान कांवड़ियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इस पूरी घटना का वीडियो समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट पर शेयर किया.
बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि बारादरी क्षेत्र के जोगी नवादा में कांवड़िये बिना अनुमति के गैर परंपरागत मार्ग से गुजरना चाहते थे. कांवड़ियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वे करीब छह घंटे तक अड़े रहे. जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने कांवड़ियों को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के उग्र रवैये को देखते हुए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. द्विवेदी ने बताया कि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति सामान्य है.
हिरासत में लिए गए पांच लोग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बताया कि शरारती तत्वों की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि कांवड़ियों का संगीत उपकरण भी जब्त कर लिया गया है. सपा ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "योगीराज में कांवड़ियों पर फूल के साथ साथ लाठियां भी बरसाई जाती हैं. स्थान - बरेली."
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, रविवार दोपहर को मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने कांवड़ियों द्वारा एक नए रास्ते से यात्रा निकालने की कोशिश किए जाने पर आपत्ति जताई. जब कांवड़िये नहीं माने तो मुस्लिम महिलाएं करीब एक घंटे तक धरने पर बैठी रहीं. प्रशासन और पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा निर्धारित रास्ते से ही निकालने की इजाजत देने के आश्वासन के बाद उन महिलाओं ने धरना खत्म कर दिया.