(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: मेरठ-दिल्ली हाईवे पर कांवड़ यात्रा बनी यादगार, CM योगी ने मंच से बरसाए फूल, शिवभक्तों ने ऐसे किया अभिनंदन
UP News: शिवभक्तों की ओर से योगी-योगी, हर हर महादेव और जय भोले का उद्घोष सुनाई दिया. मुख्यमंत्री योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे.
Kanwar Yatra 2023: दिल्ली-मेरठ हाईवे पर शुक्रवार का दिन कांवड़ियों के लिए बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. मुख्यमंत्री के हाथों फूलों की बारिश होता देख शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा यादगार बन गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर से सीधे दिल्ली-मेरठ हाईवे पहुंचे. गाजे बाजे के साथ कांवड़ यात्रा निकली हुई थी. माहौल हर-हर महादेव के नारों से गुंजयमान था. मुख्यमंत्री योगी के लिए विशेष रूप से मंच सजाए गए थे. हजारों कांवड़ियों पर मुख्यमंत्री योगी ने दोनों हाथों से फूल बरसाए.
मुख्यमंत्री योगी ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा
मुख्यमंत्री को पाकर कांवड़ियों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया. बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर थिरकते हुए उन्होंने भी मुख्यमंत्री योगी का अभिनंदन किया. शिवभक्तों की ओर से योगी-योगी, हर हर महादेव और जय भोले का उद्घोष सुनाई दिया. मुख्यमंत्री योगी के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी मौजूद रहे. इससे पहले शुक्रवार दोपहर मेरठ में शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई थी.
यह 'पुष्पवर्षा' आस्था का अभिनंदन और महान सनातन संस्कृति का वंदन है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 14, 2023
हर हर महादेव! pic.twitter.com/3sTL0qglnX
वरिष्ठ अफसरों ने हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान
आसमान से प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने कांवड़ियों पर फूल बरसाए. मेरठ से बरनावा तक कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा होती रही. गौरतलब है कि योगी सरकार आने के बाद हर साल कांवड़ यात्रा में फूल बरसाए जाते हैं. कुछ दिन पहले वाराणसी में भी अफसरों ने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की थी. मेरठ पुलिस लाइन से कमिश्नर, डीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों ने उड़ान भरी. हेलिकॉप्टर से उड़कर पूरे जिले और जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया गया.
हवाई सर्वेक्षण पूरा होने के बाद कांवड़ियों पर फूल बरसाए गए. डीएम और एसएसपी ने मेरठ जिले में कांवड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया. पुलिस लाइन, बेगमपुल, सिवाया टोल, मटौर, सकौती, दादरी, खतौली, सलावा, नानू पुल, पूठखास पुल, जानी पुल, निवाड़ी, मोहिद्दीनपुर, परतापुर इंटरचेज, सुभारती, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए. इसके बाद बागपत में पुलिस लाइन से रेलवे क्रॉसिंग, बरनावा पुलिस चौकी, गल्हैता गांव ओर पुरामहादेव मंदिर में फूलों की बारिश हुई.