Kanwar Yatra 2023: चार करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान, जानें कैसी है तैयारी
Kanwar Yatra: सुरक्षा के मद्देनजर इस बार पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है. ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी प्लान तैयार है.
Uttarakhand News: हरिद्वार (Haridwar) में 4 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2023) की तैयारियां पूरी हो गई हैं. आज (2 जुलाई) एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिलाधिकारी और एसएसपी समेत बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने ड्यूटी में तैनात जवानों को कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के दिशा निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले (Kanwar Yatra) में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की कैसी है तैयारी?
सुरक्षा के मद्देनजर इस बार पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन, 33 जोन और 120 सेक्टर में बांटा गया है. ट्रैफिक जाम की स्थिति से निपटने के लिए भी प्लान तैयार है. मेले में बड़ी कांवड़ लाने पर रोक लगाई गई है. दिशा निर्देश का प्रसार प्रचार किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के सामने कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराना बड़ी चुनौती है. जिलाधिकारी धीरज सिंह ग्बर्याल का कहना है कि कांवड़ मेले में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. 13 स्थानों पर 50 हजार के करीब गाड़ियों को पार्क किया जा सकेगा. साथ ही एक हजार के करीब टॉयलेट की व्यवस्था रहेगी.
बिना परमिशन ड्रोन कैमरे उड़ाने पर बैन
उन्होंने बताया कि कांवड़ियों की ज्यादा भीड़ आने पर हिल बाईपास को खोला जाएगा. सुरक्षा की दृष्टि से बिना परमिशन ड्रोन कैमरे को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस बार लगभग चार करोड़ कांवड़ियों के हरिद्वार पहुंचने का अनुमान है. सुरक्षा में अर्द्धसैनिक बलों की 7 और पीएससी की 12 कंपनियों समेत लगभग 10 हजार उत्तराखंड पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. कांवड़ मेला क्षेत्र को बम निरोधक दस्ते के साथ सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगरानी में रखने की भी तैयारी की जा रही है. प्रशासन ने कांवड़ियों की सुविधा को प्राथमिकता दी है.