Kanwar Yatra 2023: गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवायजरी जारी, घर से निकलने से पहले यहां करें चेक
Kanwar Yatra 2023: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. कई रुटों में बदलाव किया गया है. ये बदलाव 4 जुलाई की रात 12 बजे से लागू होंगे.
Kanwar Yatra 2023 Traffic Advisory: सावन के महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. नई व्यवस्था 4 जुलाई की आधी रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी और 18 जुलाई तक चलेगी. इसके तहत दो चरणों में ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है. हल्के और भारी वाहनों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक योजना बनाई है. इस दौरान गाजियाबाद में मेरठ रोड समेत शहर के अंदर व अन्य कई मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. वहीं छोटे वाहनों को कावड़ियों की संख्या को देखते हुए लागू किया जाएगा.
कांवड़ यात्रा के दौरान अगर आप जाम और ट्रैफिक को लेकर किसी भी तरह के झंझट से बचना चाहते हैं तो पहले ट्रैफिक पुलिस के प्लान के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. गाजियाबाद में 4 जुलाई की रात से कई मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. इंटरनल रूट्स पर भी ये वाहन एंट्री नहीं कर सकेंगे. मेरठ, मुरादनगर और मोदीनगर से एएलटी, मोहननगर और मेरठ तिराहा तक कोई वाहन नहीं चलेगा.
भारी वाहनों के लिए ट्रैफिक एडवायजरी
- दिल्ली और गाजियाबाद के किसी भी बॉर्डर से भारी वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी. ये वाहन नेशनल हाईवे 56 और NH-9 से होकर जाएंगे. दिल्ली, मथुरा और बदरपुर से बुलंदशहर जाने वाहन गाजियाबाद से न जाकर ओखला बैराज, डीएनडी से एक्सप्रेसवे होकर ग्रेटर नोएडा, कासना, श्यामनगर सिकंद्राबाद होकर जीटी रोड से जाएंगे. लोनी तिराहे से भोपुरा और टीलामोड़ कोई भी भारी वाहन नहीं जाएगा.
- दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर बागपत से लोनी में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर सकेंगे, उन्हें ट्रॉनिका सिटी से सोनिया विहार के रास्ते दिल्ली भेजा जाएगा. यूपी गेट से बुलंदशहर जाने वाले वाहनईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर निकलेंगे. वहीं दिल्ली से हरिद्वार-देहरादून जाने वाले वाहन डासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर एनएच-1 से सोनीपत और करनाल होकर सहारनपुर के रास्ते जाएंगे.
- डीएमई से मेरठ की एंट्री नहीं मिलेगी. इनमेंटेक कॉलेज के सामने मेरठ की तरफ जाने वालों को इस पॉइंट से बाईं तरफ से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस से निकाला जाएगा. डासना से आगे एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी. वहीं लोनी तिराहा से टीला मोड,भोपुरा की ओर भारी वाहनों का आवाजाही पर रोक रहेगी. लालकुआं से भी एंट्री बंद रहेगी ये वाहन डीएमई या एनएच-9 का प्रयोग कर दिल्ली जा सकते हैं.
- मेरठ, मोदीनगर, मुरादनगर से एएलटी, मेरठ तिराहा, मोहननगर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आने वाले भारी वाहनों को डासना में पेरिफेरल से उतारा जाएगा और यहा से दिल्ली जाने वाले एनएच-9 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. मुरादनगर, मोदीनगर मेरठ की ओर जाने वाले वाहन पिलखुआ हापुड़ होकर निकलेंगे.
हल्के व मध्यम वाहनों के लिए ट्रैफिक प्लान
हल्के वाहनों के लिए ट्रैफिक का प्लान तैयार किया गया है जो 8-9 जुलाई रात 12 बजे से लागू होगा. इसके तहत 9 जुलाई से मेरठ रोड पर हल्के वाहनों की एंट्री को भी रोक दिया जाएगा. मुरादनगर पाइपलाइन रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. ईस्टर्न पेरिफेरल से गाजियाबाद, मोदीनगर जाने वाले वाहनों को डासना से होते हुए आगे निकाला जाएगा. चौधरी मोड़, घंटाघर से जस्सीपुरा मोड़, नया बस अड्डा से जस्सीपुरा मोड़ और दूधेश्वरनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले मार्ग भी बंद रहेंगे.
- रेलवे स्टेशन रोड, किराना मंडी, रमतेराम रोड, घण्टाघर, बजरिया रोड, दिल्ली गेट, गन्दा नाला की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को चौधरी मोड़ होते हुए रवाना किया जाएगा. एएलटी फ्लाईओवर से मेरठ रोड, संजय-गीता चौक, डीपीएस कट, सिहानी चुंगी, पटेलनगर की ओर से किसी भी वाहन की एनएच-34 मेरठ रोड पर एंट्री प्रतिबंधित रहेगी.
- हल्के वाहनों को डीएमई पर 11 जुलाई की रात से इनमेंटेक कॉलेज के पास से मेरठ की तरफ जाने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान लालकुआं से सीमापुरी के बीच ऑटो भी नहीं चलेंगे. मोहननगर से वसुंधरा फ्लाईओवर के बीच भी ऑटो नहीं चल सकेंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: महाराष्ट्र के बाद अब अखिलेश यादव के खेमे में होगी टूट? इस दिग्गज के संपर्क में कई विधायक!