Kanwar Yatra 2023: कांवड़ यात्रा की प्रयागराज में तैयारी पूरी, कई रूट्स पर डायवर्जन, 6 जोन में बंटा गंगानगर क्षेत्र
Sawan 2023: सावन महा के दौरान इस बार 58 दिनों तक चलने वाली कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लेकर प्रयागराज में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में प्रयागरा के एसीपी अभिषेक भारती ने जानकारी दी है.
Kanwar Yatra 2023: सावन का पवित्र महीना (Sawan) मंगलवार यानी चार जुलाई से शुरू हो रहा है. इस सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई को होगा. 58 दिनों के इस सावन महा में कांवड़ यात्रा को लेकर भी भक्तों में खासा उत्साह देखा जाता है. हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में भक्तों के कांवड़ यात्रा में जाने की संभावना है. यूपी में हर जगह कांवड़ यात्रा को देखते हुए खास तैयारियां की गई हैं. इस संबंध में प्रयागराज के एसीपी अभिषेक भारती ने जानकारी दी है.
एसीपी ने कहा, "कांवड़ यात्रा को सुगम और सुलभ बनाने के लिए पुलिस का पूरा प्रबंध किया जाएगा. भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया जाएगा. गंगानगर क्षेत्र को 6 जोन और 18 सेक्टर में विभाजित किया गया है. सभी प्रमुख घाटों पर हर तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं."
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, "कांवड़ यात्रा 2023 को सुगमता और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है. मोटरसाइकिलों पर कांवड़ यात्रा पर आ रहे शिव भक्तों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान मोटरसाइकिल का साइलेंसर न हटाऐं. ऐसा करना उनके व उनके साथियों के लिए खतरनाक हो सकता है."
सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता
वहीं उत्तर प्रदेश में कांवड़ियों की सुरक्षा पर एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा, "सावन माह में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है. सीनियर अधिकारी जगह- जगह जाकर इस संबंध में बैठकें कर रहे हैं. इसको लेकर लगातार अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समीक्षा किया जा रहा है. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि इस त्योहार के दौरान कोई घटना न हो."
प्रशांत कुमार ने कहा, "कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोरशोर से तैयारियां कर रहे हैं." जबकि प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने बताया, "बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था, रूट डायवर्जन, चिकित्सा व्यवस्था आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई."