Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान आगरा में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार ने कांवड़ियों को रौंदा, 5 घायल
Agra Road Accident: आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के 22 लोग विगत शुक्रवार को कावड़ लेने के लिए सोरों घाट गए हुए थे. इस दौरान कांवड़ लेकर अपने घर आ रहे कांवड़ियों को कार ने रौंद दिया.
Agra Kanwar Yatra 2024: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र के इनर रिंग रोड पर सड़क हादसा हो गया, जिसमें करीब पांच कांवड़िए घायल हो गए. एक तेज रफ्तार कार ने कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों को टक्कर मार दी, जिसमे 5 कांवड़िए घायल हो गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इनर रिंग रोड पर सोरों घाट से कावड़ लेकर आ रहे कावड़ियों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. इस दौरान घायल कांवडियों के अन्य साथियों ने कावड़ियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. कांवड़ियों की कांवड़ खंडित होने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ भी कर दी. हादसे में कार में सवार दो युवक भी घायल हो गए.
आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र के 22 लोग विगत शुक्रवार को कावड़ लेने के लिए सोरों घाट गए हुए थे और रविवार की रात्रि कांवड़िए आगरा पहुंच रहे थे. इस दौरान कांवड़ लेकर अपने गांव आ रहे कांवड़ियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक साथ पांच कांवड़ियों की कांवड़ खंडित हो गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
कांवड़ खंडित होने से कांवड़ियों में आक्रोश फैल गया और कांवड़ियों ने कार को घेर लिया. हादसे के बाद कार में तोड़फोड़ की गई. कार के शीशे तोड़ दिए गए. घटना की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल दोनों कार सवारों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना की सूचना पर कांवड़ियों के परिजन भी पहुंच गए. हादसे की जानकारी होने पर कांवड़ियों के परिजनों में कोहराम मच गया. कावड़िया सोरों घाट से कावड़ लेकर आ रहे थे, जिनमें से पांच कावड़ खंडित हो गई.
पुलिस की जीप में तोड़फोड़
कांवड़ यात्रा के दौरान सड़क हादसे की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. हाल ही में गाजियाबाद में एक पुलिस की जीप ने कांवड़िए को टक्कर मार दी. हालांकि इस हादसे में जीप से कांवड़िए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. उसके बावजूद कांवड़ियों ने पुलिस की जीप में जमकर तोड़फोड़ की थी.
ये भी पढ़ें: मायावती ने अवध ओझा को दिया था इस सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर, UPSC कोचिंग टीचर का बड़ा दावा