Ghaziabad Kanwariya Violence: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोमवार (29 जुलाई) को कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां कांवड़ियों ने पुलिस की विजिलेंस की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की और उसे पलट दिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले तो कांवड़ियों ने लाठी-डंडे से गाड़ी में तोड़फोड़ की फिर कांवड़ियों की टोली ने पुलिस की गाड़ी को सड़क पर ही पलट दिया. 


गाजियाबाद में कांवड़ियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की गाड़ी ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिसके बाद कांवड़ियों को गुस्सा भड़क गया और बीच सड़क पर कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा. तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की गाड़ी को पलट दिया. ये पूरा घटना गाजियाबाद-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दुहाई रैपिड रेल स्टेशन के पास हुआ.


कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी को तोड़ा


रिपोर्ट के मुताबिक कांवड़ियों की टोली हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे, तभी मेट्रो रैपिड पुलिस की गाड़ी के एक कावड़िए के पैर में टक्कर लग गए. मामूली टक्कर लगने से कांवड़िए आग-बबूला हो गए. इसके बाद सड़क पर बवाल काटते हुए जमकर तोड़फोड़ की. जानकारी के अनुसार, कांवड़िए कांवड़ लेकर दिल्ली जा रहे थे. 


सीएम योगी ने दी कांवड़ियों की नसीहत 


कांवड़ियों के उत्पात को सीएम योगी भी बर्दाश्त नहीं कर पाए और कांवड़ियों को नसीहत देते हुए कहा कि शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए. उन्होंने ये बात एएनआई से बातचीत में कही. इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों को अनुशासन में रहने की भी अपील की है. 


बीच सड़क पर कांवड़ियों का उत्पात 


कांवड़ियों की तरफ से पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने कई अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. उल्लेखनीय है कि गाजियाबाद में आज तो कांवड़ियों ने सारी हदें पार कर दी. कांवड़ियों के उत्पात का कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. 


उत्तराखंड में भी कांवड़ियों ने मचा था बवाल 


हाल ही में कांवड़ियों ने उत्तराखंड के रुड़की में बवाल काटा था. यहां 23 जुलाई को कांवड़ियों ने ई-रिक्शा के चालक को तो सबसे पहले जमकर पीटा फिर उसके रिक्शा को लाठी डंडे से तोड़ डाला था. इस दौरान पुलिस कांवड़ियों को समझाती रही, लेकिन उन्होंने पुलिसवालों की एक न सुनी और वह बेबाक रिक्शा को तोड़ते रहे और अपनी मनमानी करते रहें. इस मारपीट में ई-रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. 


ये भी पढ़ें: UP विधानसभा में राजा भैया के साथ दिखे सपा के बागी विधायक, पल्लवी पटेल बैठी यहां, कई MLA नाराज