Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो गई है. देश के अलग-अलग शहरों में लोग भगवान भोलेनाथ को मनाने के लिए तरह-तरह पूजा पद्धतियों को अपना रहे हैं. सावन महीने कांवड़ यात्रा लेकर जाने का विशेष महत्व पौराणिक कथाओं में वर्णित है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई इंतजाम किए हैं, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. गाजियाबाद और मेरठ से कांवड़ यात्रा की अलग ही तस्वीर सामने आई है.


गाजियाबाद में कांवड़ियों का उत्पात देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांवड़िये एक कार पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ वार कर रहे हैं. वीडियो गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. दरअसल मुरादनगर थाना क्षेत्र की रावली कट नेशनल हाईव- 58 मार्ग पर कांवड़ियों को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसके अन्य कांवड़ियों का गुस्सा का फूट पड़ा. कांवड़ियों ने न सिर्फ कार में जमकर तोड़फोड़ की बल्कि सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.


कांवड़ियों ने सड़क पर लगाया जाम
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामा और मारपीट की खबरें लगातार सामने आ रही है. इधर मेरठ में भी कांवड़ियों का हंगामा सामने आया है. कांवड़ पर थूकने से कावंड़ियों का गुस्सा फूट पड़ा. इस बात से गुस्साए कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया. दरअसल पूरा मामला जिले के परतापुर थाना इलाके के भूड़बराल का है. कांवड़ियों के बवाल की खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कांवड़ियों का समझाने में जुट गई. इस दौरान कांवड़ियों ने जमकर की नारेबाजी की. कांवड़ियों के विरोध को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई. मेरठ पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में चंद्रशेखर आजाद की एंट्री, इस फैसले से टेंशन में आ जाएगी BJP और सपा-कांग्रेस?