Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में यात्रा मार्ग में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, शराब की दुकानों को किया जाएगा कवर
उत्तराखंड के हरिद्वार में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान उन इलाकों की मीट की दुकानों को बंद रखा जाएगा जिस मार्ग से कांवड़िए गुजरेंगे. इसके अलावा शराब की दुकानों को बाहर से कवर कर दिया जाएगा.
Uttarakhand News: सावन महीने में कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) से गंगाजल लेकर श्रद्धालु शिवालयों में जलाभिषेक करने निकल पड़े हैं. वहीं, इस अवसर पर हरिद्वार में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है जबकि शराब की दुकानों को बाहर से कवर किया जाएगा. हरिद्वार के एसपी और डीएम दोनों ने इस बात की पुष्ट की है. बताया जा रहा है कि इस सीजन में करीब चार करोड़ कांवड़िए हरिद्वार पहुंचेंगे.
शराब की दुकानों का काउंटर यात्रा मार्ग के विपरीत दिशा में खोला जाएगा
हरिद्वार के एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया, 'कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब की सभी दुकानों को कवर किया जाएगा जबकि मीट की दुकानें बंद रखी जाएंगी. हमारी फोर्स यह सुनिश्चित करेगे कि आदेश का उल्लंघन न होने पाए. यह कांवड़ यात्रा जारी रहने तक लागू रहेगा.' जिले के डीएम विनय शंकर पांडे ने भी पुष्टि की है और उनका कहना है कि जिन शराब की दुकानों का गेट सड़क की तरफ खुलता है उन्हें दूसरी तरफ से खोला जाएगा. उन्होंने कहा, 'कांवड़ यात्रा के मार्ग पर मीट की दुकानों को बंद रखा जाएगा और जिन शराब की दुकानों का काउंटर सड़क की तरफ है उन्हें विपरीत दिशा में खोला जाएगा. लगभग 4 करोड़ कांवड़ियों के आने की संभावना है.'
उधर, हरिद्वार के ज्वालापुर की स्वीर सामने आई है जिसमें मीट की दुकानें बंद हैं और दुकान के ऊपर नोटिस चिपका कर ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि उनकी दुकान 27 जुलाई तक बंद है. ज्वालापुर के पुरानी बकरा बाजार के बोबी चिकन पैलेस के मालिक ने सरकारी आदेश का पालन करते हुए अपने दुकान पर एक नोटिस चिपकाया है. उन्होंने बताया है कि उनकी दुकान 14 जुलाई से 27 जुलाई तक के लिए बंद है.
ये भी पढ़ें-
LULU Mall विवाद: लुलु मॉल में नमाज अदा करने पर प्रशासन का एक्शन, हिरासत में लिए गए चार युवक