Kanwar Yatra Nameplate Controversy: कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट को लेकर बवाल मचा हुआ है. नए नियम को लेकर विपक्ष से लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने इसका विरोध किया है और सरकार के इस फैसले पर विरोध जताया है. सरकार के आदेश के अनुसार, कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को अपनी पहचान लिखने का निर्देश दिया गया है. कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट के विवाद के बीच कांग्रेस नेता ने एक वीडियो शेयर किया है,जिसमें मुसलिम समुदाय के लोग कांवड़ियों के लिए रास्ता तैयार करते दिख रहे हैं. 


कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुसलिम समुदाय के लोग कांवड़ियों के लिए रास्ता तैयार कर रहे हैं. इससे कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक मेंटेन रहेगा और रफ्तार पर भी ब्रेक लगेगा और कांवड़ियों को यात्रा करने में आसानी होगी.


कांग्रेस नेता नेता ने किया वीडियो शेयर


कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ''कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए-ज़माँ हमारा मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा.''


नेम प्लेट मामला क्या है?


22 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी. इससे पहले यात्रा को लेकर एक नया नियम बनाया गया है. जिससे विवाद पैदा हो गया है. सरकार के आदेश के अनुसार, कांवड़ मार्ग पर खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को अपनी पहचान लिखने का निर्देश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले होटल, ढाबा, दुकान और ठेलों पर दुकानदारों को अपनी नेम प्लेट लगानी होगी ताकि कांवड़ियों को पता चल सके कि वो किससे सामान खरीद रहे हैं. यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी इसी तरह का आदेश जारी किया गया है. 


ये भी पढ़ें: यूपी में बदल जाएगी सरकार? अखिलेश यादव के बाद अब डिंपल ने भी दे दिया बड़ा सियासी संदेश