हरिद्वार: महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए तमाम शिव भक्तों का हरिद्वार आने का सिलसिला शुरू हो गया है. भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए तमाम कांवड़ यात्री गंगा जल लेकर कई सौ किलोमीटर तक पैदल जाएंगे. इन दिनों कांवड़ यात्रियों की हर की पौड़ी पर चहल-पहल नजर आ रही है.


शिव भक्त पहुंच रहे हैं हरिद्वार
महाकुंभ की शुरुआत से पहले हरिद्वार में कांवड़ मेले का आगाज हो गया है. दूर-दूर से शिव भक्त गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचने शुरू हो गए हैं. ये सिलसिला अब 11 मार्च महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा. भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए मां गंगा का जल लेने हरिद्वार आ रहे हैं भक्तों की जुबान पर बम-बम भोले की जयकार है. तमाम श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं.


कावड़ यात्रियों की हो रही है चेकिंग
वहीं, कोरोना के साए में हो रहे कांवड़ मेले से जिला प्रशासन और मेला प्रशासन की भी चिंता बढ़ी हुई है. हालांकि, जिला प्रशासन ने पहले ही श्रद्धालुओं से कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लाने की अपील की थी. उत्तराखंड के बॉर्डर पर आने वाले कांवड़ यात्रियों की लगातार चेकिंग की जा रही है. यही वजह है कि हर साल की अपेक्षा इस बार कांवड़ यात्रियों की संख्या में भी कमी आई है.


कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी साथ लेकर आएं
उप जिलाधिकारी अंशुल सिंह का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहना चाहिए. जो भी कांवड़ यात्री कावड़ लेने आ रहे हैं वो अपनी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी साथ लेकर आएं, ताकि उन्हें दिक्कत ना हो.


ये भी पढ़ें:



कृषि कानूनों के विरोध में किसान ने 10 बीघा गेहूं की फसल को किया नष्ट, बोले- खा लेंगे जहर