मुजफ्फरनगर, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार एक 'कांवड़िये' की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना खटीमा-पानीपत राजमार्ग पर बुधाना नगर के नजदीक सोमवार की शाम को हुई। उन्होंने बताया कि मिनी ट्रक में भी 'कांवड़ियों' का एक समूह सवार था।


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सचिन (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अशोक का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों हरिद्वार से पानीपत लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में 65 वर्षीय एक महिला सईदा की उस समय मौत हो गई जब मोटरसाइकिल पर सवार दो 'कांवड़ियो' ने उसे उस समय टक्कर मार दी जब वह सोमवार को पुरकाजी प्रखंड के छपार गांव में सड़क पार कर रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया।