UP News: बरेली (Bareilly) में कांवड़ियों से मिलने पहुंचे मंत्री, विधायक और मेयर को विरोध का सामना करना पड़ा. कांवड़ियों ने विरोध में नारेबाजी की. लाठीचार्ज के बाद जनप्रतिनिधि कांवड़ियों का हालचाल जानने पहुंचे. जोगी नवादा इलाके में लाठीचार्ज के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और मेयर उमेश गौतम कावड़ियों से मिलने पहुंचे थे. नाराज कांवड़ियों ने कहा कि लाठीचार्ज के समय जनप्रतिनिधि कहां थे. मंत्री अरुण कुमार ने आश्वासन दिया कि किसी भी कांवड़िए के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


मंत्री, बीजेपी विधायक और मेयर का विरोध


बीजेपी के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार कांवड़ियों पर फूलों की बारिश करा रही है. उन्होंने बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया. विधायक ने कहा कि जानकारी मिलने पर कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा को दर्ज होने से रुकवाया. रात में उठाए गए कावड़ियों को पुलिस से छुड़वाया. मेयर डॉ उमेश गौतम ने कावड़ियों पर लाठीचार्ज को बर्बर कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि मामले में इंस्पेक्टर, चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है और एसएसपी को हटा दिया गया है. मेयर ने कहा कि इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा फेलियर है. अगली बार भव्य तरीके से कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी.


लाठीचार्ज के बाद कांवड़ियों से गए थे मिलने


वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि कांवड़ियों से मिलने आए हैं. लाठीचार्ज मामले की जांच में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने माना कि घटना पुलिस प्रशासन का फेलियर है. एक सप्ताह पहले भी पथराव और बवाल हुआ था. महाभारत कालीन बाबा वनखंडी नाथ मंदिर में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज का खौफ साफ साफ दिखाई दिया. वनखंडी नाथ मंदिर में हर सोमवार को लाखों श्रद्धालु आते हैं लेकिन लाठीचार्ज के बाद श्रद्धालुओं की मौजदूगी बहुत कम रही. बड़ी संख्या में दूर दूर से कांवड़िए जलाभिषेक करने आते हैं.


Atiq Ahmed: कहां छुपी हैं शाइस्ता परवीन और जैनब, विजय मिश्रा उगलेगा राज? पुलिस ने की रिमांड पर लेने की तैयारी