Kanwariya Violence: उत्तराखंड के रुड़की में मंगलवार शाम 23 जुलाई को कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा. यहां कांवड़ियों ने ई-रिक्शा के चालक को तो सबसे पहले जमकर पीटा फिर उसके रिक्शा को लाठी डंडे से तोड़ डाला. इस दौरान पुलिस कांवड़ियों को समझाती रही, लेकिन उन्होंने पुलिसवालों की एक न सुनी और वह बेबाक रिक्शा को तोड़ते रहे और अपनी मनमानी करते रहे. इस मारपीट में ई-रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया.


उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार क्षेत्र ग्राम लिब्बहरेड़ी, मंगलौर मूल निवासी देवबंद, सहारनपुर की ई-रिक्शा ग्राम लिब्बरहेड़ी के निकट मुख्य मार्ग पर चल रही था, जिससे एक कांवड़िए के हल्का टकराने पर उसे बेहद मामूली चोट आने पर उक्त कांवड़िए के साथी एकदम से गुस्से में आकर ई-रिक्शा चालक से मारपीट करने के साथ-साथ उसके ई-रिक्शे में यह कहते हुए तोड़फोड़ कर दी गई कि "कांवड़ खंडित हो गई है" और अपने गंतव्य को रवाना हो गए जबकि उक्त मामले में कोई कांवड़ खंडित नहीं हुई थी. उपरोक्त प्रकरण में ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. यह मामला कल शाम का है.


कांवड़ यात्रा को सफल बनाने की अपील 


इस प्रकरण में ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर हरिद्वार जनपद की कोतवाली मंगलौर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसएसपी हरिद्वार की तरफ से प्रकरण में कड़ी कार्रवाई की बात की गई है. साथ ही अपील भी की गई है कि कांवड़ यात्रा को सफल बनाने एवं लोगों के सहयोग में हरिद्वार पुलिस जद्दोजहद से लगी हुई है. ऐसे में अगर कभी इस प्रकार की कोई बात सामने आती भी है तो एकदम से अपना आपा न खोएं और पुलिस को तुरंत सूचना दें. फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. विवेचना जारी है और आरोपियों तलाश की जा रही है.


कांवड़ियों द्वारा रुड़की में ई रिक्शा और ट्रक में तोड़फोड़ करने के मामले में सख्त हुई पुलिस ने 10 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि रुड़की में बीते रोज कावड़ियों ने एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं ई रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ की थी अब इस मामले मैं एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल का बयान सामने आया है.


कांवड़ियों के खिलाफ होगी कार्रवाई


एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रुड़की के मंगलौर के लिब्बहरेड़ी चौराहे के पास संजय कुमार ने पुलिस के बताया था कि उसकी गाड़ी से टक्कर हो गई थी, जिसमें न तो कोई कांवड़ खंडित हुई और न ही किसी को चोट आई थी. उसके बावजूद कांवड़ियों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसके ई-रिक्शा को भी तोड़ा गया. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान कर के कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा के साथ आएंगे जयंत चौधरी? अखिलेश यादव बोले- हम क्या दे सकते हैं?