कपिल ने कहा कि उन्हें अक्षय कुमार अक्सर कहते हैं कि सुबह जल्दी उठाना चाहिए। कपिल ने कहा कि वह जानते हैं कि सुबह जल्दी उठना अच्छा होता है लेकिन उन्हें रात में जागना अच्छा लगता है। तो क्या इसमें कुछ गलत है?
जब क्रिएटिव लोगों की बात आती है तो ऐसे तमाम हैं जो रात में जागना पसंद करते हैं। शायद इसलिए क्योंकि रात की खामोशी में वो अपना रचनात्मक कार्य ज्यादा बेहतर ढंग से कर पाते हैं। क्या आप जानते हैं कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा भी ऐसे ही लोगों की लिस्ट में शुमार हैं।
हाल ही में कपिल शर्मा ने गुरुवार को श्री श्री रविशंकर के साथ ट्विटर पर एक लाइव सेशन किया, जिसमें उन्होंने तमाम गंभीर और मजेदार बातें कीं। कपिल शर्मा ने लगे हाथ ये भी पूछ लिया कि उन्हें रात को जागना अच्छा लगता है तो क्या इसमें कुछ गलत है? कपिल ने कहा कि उन्हें अक्षय कुमार अक्सर कहते हैं कि सुबह जल्दी जागना चाहिए। तो क्या इसमें कुछ गलत है? कपिल ने पूछा कि क्या ऐसा कोई तरीका है जिससे ये दिक्कत ठीक हो जाए?
जवाब में रविशंकर ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है। तमाम लोग जो रचनात्मक काम करते हैं उन्हें रात में जागना अच्छा लगता है। इससे कोई परेशानी नहीं है। कुछ पल बैठकर खुद का अवलोकन करना है और कुछ देर, भले ही 10 मिनट को पर ध्यान लगाना है। कपिल शर्मा ने इस शो में रविशंकर से कई मजेदार सवाल भी पूछे, जिन्हें सुनकर गुरुदेव अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
कपिल से सीधे और सपाट अंदाज में उनसे पूछा कि बाबा लोग शादी क्यों नहीं करते हैं? क्या उन्हें भी पत्नियों के तर्क से डर लगता है? वो तरीका क्या है जिससे पत्नियां हमेशा पति की तारीफ करें? कपिल ने एक के बाद एक ऐसे तमाम सवाल श्री श्री रविशंकर ने कपिल के सवाल के जवाब में कहा कि अगर सूरज पश्चिम से निकल आए तो ऐसा हो सकता है।