Karan Bhushan Singh News: भारतीय जनता पार्टी के नेता और कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने बेटे करण भूषण सिंह के काफिले से हुए एक्सीडेंट पर कहा है कि जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा. उन्होंने कहा है कि यह घटना दुःखद है लेकिन जब यह एक्सीडेंट हुआ तब हमारे बेटे की गाड़ी की तीन किलोमीटर आगे थी.


पूरा घटनाक्रम बताते हुए बृजभूषण शरण सिंह पत्रकार पर भी भड़कते दिखे. उन्होंने कहा कि आप ही फैसला कर लीजिए... अपराधी बना दीजिए... आपको पता है कि वो बच्चे पहले एक महिला से लड़े. महिला से लड़ने के बाद उनकी गाड़ी, इस गाड़ी से टकराई. यह दुर्घटना दुखदाई है. ऐसा नहीं होना चाहिए.  यह पूछे जाने पर कि इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा... बृजभूषण ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी ड्राइवर लेगा. 


बता दें उनके काफिले में शामिल कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार दो भाइयों की मौत हो गई. इस हादसे में अन्य दो राहगीर भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सड़क किनारे बैठी महिलाएं भी इसकी जद में आई हैं.


कंगना रनौत की सीएम योगी ने जमकर की तारीफ, बताई अपनी पुरानी इच्छा, जानें क्या कहा


मृत घोषित किए गए थे युवक
चिकित्सकों ने उपचार के लिए लाए गए युवकों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपे गए और उनका अंतिम संस्कार हुआ.  घटना के बाद क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मौके पर पहुंचे थे और क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की थी. बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह गोंडा से हुजूरपुर जा रहे थे जब ये हादसा हुआ.


काफिले में शामिल एक कार ने बहराइच-हुजूरपुर मार्ग पर स्थित छतईपुरवा के पास पहुंचते ही ओवरटेक करने के चक्कर में निदुरा गांव के पास मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि इसने सामने मौजूद बिजली के खंभे को भी रौंद दिया. इस घटना के बाद भी करण भूषण का काफिला वहां नहीं रुका.