करण भूषण के काफिले की जिस फॉर्च्यूनर से हुआ एक्सीडेंट वो किसकी? सामने आया ये बड़ा नाम
Kaiserganj में करण भूषण सिंह के काफिले में जिस Fortuner से एक्सीडेंट हुआ है वह किसके नाम से है? इस पर बड़ा खुलासा हुआ है.
![करण भूषण के काफिले की जिस फॉर्च्यूनर से हुआ एक्सीडेंट वो किसकी? सामने आया ये बड़ा नाम karan bhushan singh accident Whose Fortuner met with an accident in Karan Bhushan convoy करण भूषण के काफिले की जिस फॉर्च्यूनर से हुआ एक्सीडेंट वो किसकी? सामने आया ये बड़ा नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/2e1fdded0c1242d220a3396c3885a4be1716967002028369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Bhushan Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले का जहूरपुर में एक्सीडेंट हो गया. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है. इस बीच जिस फॉर्च्यूनर से एक्सीडेंट हुआ है उसकी डीटेल्स सामने आईं हैं. यह गाड़ी राजधानी लखनऊ में पंजीकृत है. साल 2017 को पंजीकृत हुई गाड़ी नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम से दर्ज है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस गाड़ी का पल्य्शून 20 अक्टूबर 2021 को ही खत्म हो गया था. नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट BJP नेता ब्रजभूषण शरण सिंह से संबंधित है.
करण भूषण सिंह के काफिले का एक्सीडेंट, दो की मौत, महिलाएं घायल, तस्वीरों में देखें भयावह हादसा
कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी के काफिले से हुए एक्सीडेंट के बाद मौके पर कोई मौजूद नहीं था. एक्सीडेंट के बाद गाड़ी का एयरबैग खुला और अंदर बैठे सभी लोग सुरक्षित थे. लेकिन वह सभी मौके से फरार हो गए.
गाड़ी का ड्राइवर गिरफ्तार
एक्सीडेंट के बाद पुलिस को दी गई शिकायत में रेहान की मां चंदा बेगम ने लिखा है कि 29 -6-2024 की सुबह लगबघ 9 बजे मेरे लड़ेक रेहान, और भतीजा शहजाद,UP 41 AM 9088 सुपर स्पलेंडर से करनैलगंज जा रहे थे. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी जिसका नंबर यूपी 32 HW 1800 तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अपने दाहिने आकर मेरे भतीजे की मोटरसाइकिल के सामने जोरदार ठोकर मार दिया जिससे मौके पर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई.
एडिशनल एसपी राधे श्याम राय ने बताया, 'रेहान और शहजाद बाइक पर सवार थे, उनका एक्सीडेंट हो गया. पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फॉर्च्यूनर को कब्जे में ले लिया गया है. फॉर्च्यूनर के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)