Karan Bhushan Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में कैसरंगज से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले से हुए एक्सीडेंट पर उन्होंने पहली प्रतिक्रिया दी है. कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुई हादसा के मामले में कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कारण भूषण सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जो घटना हुई उसे परिवार के सामने पूरी संवेदना है. वो बच्चे नहीं रहे.


करण भूषण ने कहा कि वो लोग मेरे पिताजी के संसदीय क्षेत्र से हैं. मेरे पिताजी के समर्थक भी हैं. बहुत दुखद घटना है. कल की घटना में जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ उसे काफिले का बताया जा रहा है. कोई काफिला नहीं था. 4 गाड़ियां थीं. मैं प्रोग्राम में बहराइच जा रहा था. कर्नलगंज क्रॉसिंग के पास हम लोग निकल कर जा रहे थे. चार पांच किलो मीटर के बाद फोन आता है कि एक्सीडेंट हो गया है. जैसे हमको पता लगा हमने अपनी गाड़ी भेजी. बच्चे घायल थे. हमने उन्हें गाड़ी से हास्पिटल भिजवाया. हमसे जुड़े हुए लोग मिट्टी तक परिवार के साथ रहे. यह बहुत दुखद घटना है.


'मैं मौके पर नहीं था'
उन्होंने कहा कि एक महिला रोड क्रॉस कर रही एक्सीडेंट हो चुका है. बच्चे डिस्बैलेंस होकर दूसरी तरफ गिर गए. जैसे ही वो गिरीे अचानक गाड़ी दुर्घटना हो गई. यह सच्चाई है कि मैं मौके पर नहीं था. जब हमको जानकारी हुई उस समय मैं अपने प्रोग्राम में पहुंच चुका था. वहां से अपनी गाड़ी भेजी. यह बात आप वहां पता सकते हैं. नवाबगंज में नगर पालिका चेयरमैन को मैंने गाड़ी के साथ वहां भेजा.


बीजेपी नेता ने दावा किया कि लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यह बहुत दुखद घटना है. मैं परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा. मेरे तरफ से जो हो पाएगा वो करूंगा. पुलिस ने अपना काम किया. हादसे वाली गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया मुकदमा लिखा है.


कन्याकुमारी क्यों जा रहे हैं पीएम मोदी? आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताई बड़ी वजह