नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट| अक्षय कुमार और करीना कपूर की आने वाली फिल्म रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों बटौर रही है। इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी बात सामने आई है। फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है। इसकी जानकारी खुद करण जौहर ने अपने सोशल साइट से दी है। अक्षय कुमार और करीना कपूर खान की अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज' से अब 'गुड निऊज' हो गई है।
सोमवार को अक्षय कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने अपने ट्वीट में इस बारे में फैन्स को बताया।
उन्होंने लिखा, "हैप्पी बर्थडे अक्षय, हम तुमसे प्यार करते हैं!!!! गुड न्यूज यह है कि हमारी फिल्म 'गुड निऊज' धमाके के साथ इस साल का अंत करेगी!!!! आप सभी के द्वारा इसे देखे जाने का इंतजार रहेगा।" इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी अहम किरदारों में हैं और फिल्म इसी साल के अंत में 27 दिसंबर को रिलीज होगी और इसको राज मेहता निर्देशित कर रहे हें।