करण जौहर के करियर का सबसे बड़ा 'कलंक'
करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'कलंक' बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने 5 दिनों में 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
एबीपी गंगा, बॉलीवुड के फिल्मेकर करण जौहर ने इंडस्ट्री में कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम जैसी कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी है। करण जौहर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कलंक ने उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म को साबित किया है। करण जौहर की कलंक, जो उनकी अब तक की सबसे महंगी और बड़े बजट में बनी फ़िल्म है और जिसका तकरीबन बजट 250 करोड़ रु बताया जा रहा है, बॉक्सऑफ़िस पर कमाल दिखाने में नाकामयाब हुई और अब ये उनके करियर की सबसे बड़ी फ़्लॉप बनने के लिए तैयार है । वरुण धवन और आलिया भट्ट की प्रेम कहानी पर आधारित मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘कलंक’ दर्शकों को पसंद नहीं आई। 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने 5 दिनों में 66 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हर दिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आलिया भट्ट ने फिल्म के फ्लॉप होने पर कहा कि इस बात को हमें स्वीकार कर लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। आलिया भट्ट ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है। मैं अपनी फिल्म को एनालाइज तो नहीं कर सकती, क्योंकि इसके लिए जनता है। अगर जनता को फिल्म पसंद नहीं आई तो साफ सी बात है कि फिल्म अच्छी नहीं होगी। इस बात को हमें स्वीकार करना चाहिए और अगली बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए कोशिश करनी चाहिए कि हम ऑडियंस को फिर से निराश ना करें।’फ़िल्म की असफ़लता, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा, जो कलंक के साथ अपना शानदार कमबैक देख रहे थे, के करियर को बुरी तरह से प्रभावित करेगी । हालांकि कलंक की असफ़लता से वरुण धवन या आलिया भट्ट के करियर पर कोई फर्क पड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि वह पहले से ही सफ़लता के पायदान पर है।