करीना कपूर खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इसकी वजह हाल ही में उनकी वो खास बातचीत है जहां पर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और करियर को लेकर बेझिझक बात की है। करीना कपूर खान ने सैफ अली खान के साथ शादी के बाद सौतेली मां के टैग पर भी बात की है। करीना शुरू से ही अपनी राय रखने में बेबाक रही हैं।
करीना कपूर जल्द ही इरफान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम में पुलिस अफसर की भूमिका में दिखाई देंगी। इससे पहले साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ उनकी गुड न्यूज रिलीज हुई। जो कि सुपरहिट रही
एक इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा कि 'मैंने हमेशा एक डीवा होने की इस इमेज से लड़ाई लड़ी है। मुझे नहीं पता यह कहां से शुरू हुआ। मुझे लगता है कि यह 'पू' के किरदार से शुरू हुआ और यह वहीं पर समाप्त हुआ। लोग हमेशा मुझे इसी तरह से सोचते हैं। शुरू में मुझे बहुत गुस्सा आता था लेकिन अब मुझे डीवा के टैग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।'
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रही हैं। सारा और करीना के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखी गई है। कई बार करीना से ये सवाल पूछा जाता रहा है कि सौतेली मां होने के नाते उनका सारा के साथ कैसा रिश्ता है। अब करीना ने इस पर कहा कि 'लोग अब भी मुझे सौतेली मां कहते हैं और मुझे इस बात की कोई जानकारी नहीं है क्योंकि ऐसा नहीं है। मैं अपने जीवन को इस तरह नहीं देखती और मुझे लगता है कि ऐसा किसी को भी नहीं करना चाहिए।'