UP Politics: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. पार्टी ने यूपी इकाई का अध्यक्ष प्रेमचंद कश्यप को चुना है. प्रेमचंद कश्यप मैनपुरी स्थित करहल निवासी हैं. माना जा रहा है कि अपने इस फैसले से उन्होंने करहल सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी की बड़ी मदद की है. 


प्रेमचंद कश्यप को अध्यक्ष बनाने के पीछे की रणनीति के संदर्भ में जानकारों का दावा है कि पार्टी करहल सीट पर बीजेपी की मदद को तत्पर है. लखनऊ में हुई सुभासपा की बैठक में अरविंद राजभर ने उपचुनाव पर भी संकेत दिए.


पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि उपचुनाव में एनडीए के घटक के तौर पर सुभासपा को जो भी दायित्व मिलेगा, उसे हमारे सभी कार्यकर्ता जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करेंगे. एनडीए उम्मीदवारों को जीताने के लिए हमारे कार्यकर्ता पूरी तन्मयता से एकजुट होकर कार्य करेंगे.


दूसरी ओर ओपी राजभर ने पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से अभी से 2026 में होने वाले ज़िला पंचायत और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों को प्रदेश के जन- जन तक पहुंचाते हुए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करें.


UP Politics: ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा ने बदला अपना अध्यक्ष, अब छड़ी नहीं ये होगा चुनाव चिन्ह


मदरसों के संचालन के लिए विश्वविद्यालय खुलवाउंगा : ओम प्रकाश राजभर
इसी बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री राजभर ने प्रदेश के मदरसों की मान्यता की नयी व्यवस्था शुरू किए जाने की तैयारी की तरफ इशारा करते हुए कहा, "हमारा प्रयास है कि हम दो विश्वविद्यालय खोलें. हम राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड को विश्वविद्यालय से संबद्ध करना चाहते हैं और वहीं (विश्वविद्यालय से) सभी मदरसों को मान्यता दे दी जाएगी, ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो."


राजभर ने उदाहरण देते हुए कहा, "लखनऊ विश्वविद्यालय, पूर्वांचल विश्वविद्यालय, शकुंतला विश्वविद्यालय आपके सामने हैं, जहां से तमाम विद्यालय संचालित होते हैं. इस तरह विश्वविद्यालय से अगर मदरसे संचालित होते, तो आज यह दुर्गति न होती. इस काम को न तो सपा कर पाई, न कांग्रेस कर पाई और न ही बसपा."