Karhal Bypoll 2024: भारतीय जनता पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए सात प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने करहल सीट पर बड़ा दांव चला है. इस सीट पर पार्टी ने अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाया है. दिलचस्प बात ये हैं कि अनुजेश यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बहनोई हैं. ऐसे में इस सीट पर चुनावी लड़ाई बेहद दिलचस्प हो गई है. 


करहल विधानसभा सीट पर यादव वोटर निर्णायक भूमिका में है ऐसे में बीजेपी ने भी सपा के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए यादव प्रत्याशी पर ही दांव चलते हुए अनुजेश यादव को टिकट दिया है. बड़ी बात ये है कि अनुजेश सपा सांसद और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के बहनोई है. वहीं अखिलेश यादव ने इस सीट से भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है. 


सपा का गढ़ में दिलचस्प हुई लड़ाई
करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है. 2022 विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव इस सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन कन्नौज से सांसद बनने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद करहल सीट पर उपचुनाव हो रहा है. अनुजेश यादव के आने से इस सीट पर एक तरफ अखिलेश यादव के भतीजे होंगे तो वहीं दूसरी ओर उनके बहनोई के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.


करहल विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी की सबसे मजबूत किला मानी जाती है. इस सीट पर आज तक भारतीय जनता पार्टी चुनाव नहीं जीत सकी है. वहीं साल 1993 के बाद से लगातार यहां सपा चुनाव जीतती आ रही है. करहल सीट से दो बार सपा के बाबूराम यादव, चार बार सोबरन सिंह यादव और एक बार अखिलेश यादव विधायक रह चुके हैं. 


बता दें कि यूपी की नौ सीटों करहल, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपुचनाव होना है. नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है जबकि 13 नवंबर को इन सीटों पर वोटिंग होगी. यूपी उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 


UP ByPolls Bjp Candidate List: यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानें- किसे कहां से मिला टिकट