Karhal Bypoll Election 2024: उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी दलों में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बाद सांसद डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में मैनपुरी में रैली की. मैनपुरी की करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा ने तेज प्रताप को प्रत्याशी को बनाया है.
सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार करने करहल पहुंची सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी देश से लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है. डिंपल यादव ने दावा किया कि प्रदेश की जनता हमारे साथ है, समाजवादी पार्टी उपचुनाव की सभी सीट जीतेगी.
'बटेंगे तो कटेंगे' बयान पर क्या कहा?
सीएम योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान 'बटेंगे तो कटेंगे' पर तंज कसते हुए सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "लोगों में भेदभाव करना और उनको आपस में लड़ाना ही इनका काम है." उन्होंने कहा, "आज सभी समुदाय के लोग समझ गए हैं कि वे (बीजेपी) भड़काऊ बयान देते हैं, जिससे वोट बंट जाए."
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने आगे कहा, "अब लोगों को समझ आ रहा है कि ऐसे भाषणों से वोट तो मिल जाते हैं लेकिन रोजगार, अन्याय खत्म करने जैसे वादे कभी पूरे नहीं होते." उन्होंने कहा, "इस सरकार में हर समुदाय के लोग कहीं न कहीं खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं."
मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने कहा, "सपा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. ऐसे में मुझे पूरा भरोसा है कि हम करहल सीट पर अच्छे वोटों से जीत हासिल करेंगे."
'बीजेपी को नहीं मिला उम्मीदवार'
बीजेपी पर तंज कसते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा, "मुझे हैरानी हो रही हो कि जो लोग परिवार का हमेशा विरोध करते थे और हीन भावना से देखते थे, उन्हीं लोगों (बीजेपी) ने परिवार के ही एक सदस्य को टिकट देने का काम किया है." उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि करहल से उन्हें उम्मीदवार ही नहीं मिला, इसलिए उन्होंने परिवार के ही एक सदस्य को विधानसभा उपचुनाव में उतार दिया है.
अखिलेश यादव को बहनोई से चुनौती
गौरतलब हो करहल विधानसभा सीट सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कन्नौज से सांसद निर्वाचित होने के बाद खाली हुई है. सपा ने यहां से अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने सपा को उसके गढ़ में चुनौती देने के लिए धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाया है, ऐसे में अनुजेश यादव पूर्व सीएम अखिलेश यादव के बहनोई हैं.